VIDEO : विराट के रबाडा को लगाए इस SIX को क्यों बताया जा रहा है 'दुर्लभ', वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आंकड़ों का खेल होता ही जबरदस्त है. साल 2019 से अभी तक अगर सिक्स लगाने की बात करें तो उमेश  यादव भी विराट से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं उन्होंने 155 गेंदों 11  छक्के लगाए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
79 रनों की इस पारी के दौरान विराट कोहली ने कुल 12 चौके लगाए और एक छक्का लगाया
नई दिल्ली:

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी तीसरे टेस्ट के पहले दिन कगिसो रबाडा(Kagiso Rabada) ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) जिस अंदाज में साल की अपनी पहली पारी खेल रहे थे उसे देखकर सभी उनके फैंस बेहुद खुश हुए. जब कगिसो रबाडा भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो रहे थे उस समय विराट कोहली कोहली के एक सिक्स ने रबाडा को फिर एक दम से अपने बल्लेबाजी की ताकत का अहसास करवा दिया. वैसे विराट के इस छक्के को लेकर तमाम तरह के आकंड़ों में फिट किया जा रहा है. 

यह पढ़ें- IPL Mega Auction में इस ऑस्ट्रेलियाई धांसू तेज गेंदबाज को लेकर मचेगी होड़, छह साल बाद हो रही है वापसी

अपनी 79 रनों की इस पारी के दौरान विराट कोहली ने कुल 12 चौके लगाए और एक छक्का लगाया. एक आंकड़ें की मानें ये विराट कोहली का 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेटट में पांचवां छक्का था. अगर उनके छक्कों की तुलना रोहित शर्मा से करें तो रोहित ने इस दौरान 51 छक्के लगाए हैं. मयंक अग्रवाल ने 25 और ऋषभ पंत ने 18 बार गेंद को स्टैंड्स में पंहुचाया है.

विराट कोहली का यह छक्का पहले दिन भारतीय बैटिंग के 41वें ओवर में आया. यह इस मैच का पहला छक्का था. हालांकि रबाडा ने एक अच्छी बाउंसर गेंद फेंकी थी जिसे रक्षात्मक तरीके से पुल करते हुए विराट ने खेला और गेंद पर विराट और टीम को छह रन मिले. आंकड़ों का खेल होता ही जबरदस्त है साल 2019 से अभी तक अगर सिक्स लगाने की बात करें तो उमेश  यादव भी विराट से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं उन्होंने 155 गेंदों 11  छक्के लगाए हैं. 

Advertisement

अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 223 रन पर आउट हो गई क्योंकि कप्तान कोहली को छोड़कर अधिकांश बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.  पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले केएल राहुल स्कोरबोर्ड में सिर्फ 12 रन ही जोड़ सके. उनके सलामी जोड़ीदार मयंक ने भी 35 गेंदों में 15 रन जोड़े. अंडर-फायर चेतेश्वर पुजारा 77 गेंदों में 43 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गए. 

First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

. ​

Featured Video Of The Day
Jawahar Lal Nehru के निधन के 6 साल बाद अलमारी से क्या मिला । Hidden Secrets । Indira Gandhi