IPL 2025: विराट कोहली रचेंगे इतिहास!, टी20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बन जायेंगे पहले भारतीय बल्लेबाज़, क्रिस गेल टॉप पर

Virat Kohli Most T20snCentury Record RCB vs KKR IPL 2025: आरसीबी 23 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलेगी अपना पहला मैच.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli T20s Century Records

Virat Kohli Most T20snCentury Record RCB vs KKR IPL 2025: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. इस शानदार जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जमाया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि, फाइनल में वो केवल 1 रन ही बना सके, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में वो भारत के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक रहे. जिन्हें लेकर पहले एक भय था की विराट का बल्ला चलेगा या नहीं लेकिन वो इस बात को सही साबित कर गए की वो बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी है.

कोहली टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब

अब विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते नजर आएंगे. मेगा नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब हैं. उनके नाम अब तक 9 शतक हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं. अगर वे एक और शतक लगाते हैं, तो वे टी20 में 10 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.  

टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 22 शतक लगाए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम 11 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.  

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ करेगी. केकेआर ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती थी. आरसीबी अपना पहला घरेलू मुकाबला 2 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी.

Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में
Topics mentioned in this article