'इस क्रूर कृत्य के लिए ...', पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर गुस्से में विराट कोहली, न्याय की मांग की

Virat Kohli react on Pahalgam Terror Attack: भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इस घटना पर अपनी निराशा जाहिर की है. किंग कोहली ने सोशल मीडिया इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर इस आतंकी हमले की निंदा की है और न्याय की मिलने की कामना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli reaction on Pahalgam Terror Attack

Virat Kohli on Pahalgam Terror Attack:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है.  इस घटना से पूरा देश सदमे में है. भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इस घटना पर अपनी निराशा जाहिर की है. किंग कोहली ने सोशल मीडिया इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर इस आतंकी हमले की निंदा की है. कोहली ने लिखा है, "पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की कामना करता हूं."

सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि दूसरे क्रिकेटर भी इस घटना को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. गौतम गंभीर ने भी जल्द से जल्द न्याय मिलने की कामना की है.  भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना शोक व्यक्त करते हुए 'एक्स' पर लिखा, "कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.पीड़ितों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं."

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पोस्ट में लिखा, "इस नीच हरकत में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, इसे माफ नहीं किया जा सकता".

Advertisement

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने निशाना बनाते हुए दो विदेशी नागरिकों समेत 16 पर्यटकों की हत्या कर दी. इस हमले में स्थानीय निवासी समेत 20 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं.  पूरे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि, भाषण से पहले हाथ जोड़ मौन खड़े रहे PM Modi | Bihar
Topics mentioned in this article