ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से मिली हार के बाद बीसीसीआई एक्शन में है. बीसीसीआई ने गुरुवार को खिलाड़ियों के लिए 10 प्वाइंट के कुछ नियम जारी किए हैं. इसमें खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में खेलने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई नियमों को अनदेखा करता है तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली, रणजी में खेलते हुए नजर आएंगे.
रणजी ट्रॉफी 2024-2025 का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. रणजी के दूसरे फेज को लेकर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा ऋषभ पंत और विराट कोहली रणजी ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं.
वहीं अब रणजी ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली की भागीदारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो भारतीय बल्लेबाज की गर्दन में मोच आ गई है और उन्होंने इससे बचने के लिए इंजेक्शन भी लिया है. हालांकि, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है.
इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया,"विराट कोहली की गर्दन में मोच आ गई है और उन्होंने इसके लिए इंजेक्शन भी लिया है. संभावना है कि वह बचे हुए दो रणजी ट्रॉफी मैचों में से पहले मैच को छोड़ दें और अगर डीडीसीए चयनकर्ताओं को अपडेट दिया जाता है तो तस्वीर साफ हो सकती है."
फिलहाल, कोहली के दिल्ली टीम में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है और अगर वह सौराष्ट्र के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले राजकोट में टीम के साथ ट्रेनिंग करते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. दिल्ली की टीम 20 जनवरी को रवाना होगी और मैच शुरू होने से पहले दो ट्रेनिंग सेशन होंगे.
डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोहली का नाम टीम में शामिल किए जाने की संभावना है, जिसके आगे "उपलब्धता के अधीन" लिखा होगा. हालांकि, अगर उन्हें आज दोपहर (17 जनवरी) अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाली बैठक से पहले स्पष्ट तस्वीर मिल जाती है तो स्थिति बदल सकती है. पुरुष सीनियर चयन समिति और कोच सरनदीप सिंह की टीम चुनने से पहले टीम के संभावित खिलाड़ियों को नेट सेशन मिलता है.
वहीं ऋषभ पंत को लेकर दावा है कि ऋषभ पंत ने सौराष्ट्र के खिलाफ मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि पहले ही कर दी है और डीडीसीए के कुछ अधिकारी घरेलू मैदान पर रेलवे के खिलाफ आखिरी मैच में भी उनके खेलने को लेकर आशावादी हैं.
यह भी पढ़ें: BCCI ने सख्त किए तेवर, घरेलू क्रिकेट से लेकर परिवार तक... बनाए ये 10 'नियम', नहीं मानने पर मिलेगा सजा