INDvsNZ: Virat Kohli शून्य पर आउट, लेकिन बना डाला ग़ज़ब रिकॉर्ड - पीछे छूट गए MS Dhoni

Virat Kohli, India vs New Zealand 1st Test: विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने धोनी को पछाड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohli, India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में जरुर विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, आज (17 अक्टूबर 2024) के मुकाबले से पूर्व विराट कोहली भारत की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में धोनी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर स्थित थे, लेकिन ज्यों वह आज मैदान में उतरे. भारत की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं धोनी उनसे एक पायदान निचे खिंसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काबिज हैं.

एमएस धोनी का रिकॉर्ड टूटा 

एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए साल 2004 में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इसके बाद से वह 2019 तक कुल 535 मैच खेलने में कामयाब रहे. जिसमें 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मुकाबले शामिल हैं. 

वहीं आज के मुकाबले के बाद विराट कोहली भारत की तरफ से 536* इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें 116* टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर के नाम अहि खास रिकॉर्ड 

सचिन तेंदुलकर के नाम भारत की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है. दिग्गज बल्लेबाज ने 1989 में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था.

Advertisement

उसके बाद से वह 2013 तक कुल 664 मैच खेलने में कामयाब रहे. सचिन भारत की तरफ से 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच में शिरकत करने में कामयाब रहे.

Advertisement

भारत की तरफ से सर्वाधिक इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी 

664 - सचिन तेंदुलकर 
536* - विराट कोहली 
535 - एमएस धोनी
504 - राहुल द्रविड़
486 - रोहित शर्मा 

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: 5 इनिंग्स में केवल 1 बार दहाई का आंकड़ा छू पाए हैं रोहित शर्मा, इस बार साउथी ने किया क्लीन बोल्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
SCO Summit 2024: Nawaz Sharif के न्योते के पीछे कितनी होगी नीयत
Topics mentioned in this article