Ind vs Eng: विराट कोहली ने बनाया तूफानी रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय कप्तान बने

India vs England 3rd ODI: तीसरे वनडे में कप्तानी करते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच बतौर कप्तान कोहली का 200वां मैच है. भारत की ओर से 200 या उससे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले कोहली केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बतौर कप्तान विराट कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड

India vs England 3rd ODI: तीसरे वनडे में कप्तानी करते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच बतौर कप्तान कोहली का 200वां मैच है. भारत की ओर से 200 या उससे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले कोहली केवल तीसरे खिलाड़ी (Kohli captaincy record) बन गए हैं. कोहली से आगे धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. एम एस धोनी ने बतौर कप्तान भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 332 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें भारत को 178 मैचों में जीत और साथ ही 120 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

IPL 2021:धोनी को मिला जबरा फैन, नेट गेंदबाज ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया..Photo वायरल

वहीं. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने 221 मैच खेले जिसमें भारत को 104 मैच में जीत मिली, इसके अलावा 90 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं. बात करे कोहली की तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 199 मैच में कप्तानी की है जिसमें भारत को 127 मैचों में जीत और 55 मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा है. 

Advertisement

वैसे, कोहली दुनिया के 8वें ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या 200 से ज्यादा मैचों में कप्तानी की है. भारत के धोनी विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़़ी हैं. धोनी के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, पोंटिंग ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 324 मैचों में कप्तानी की है. न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 303 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है.

Advertisement
Advertisement

ग्रीम स्मिथ ने 286, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने 271 और साथ ही अर्जुन रणतुंगा ने श्रीलंका के लिए 249 मैचों में कप्तानी की है. भारत के अजहर ने 221 मैचों में कप्तानी की है. बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत के लिए 196 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम इंडिया को 97 मैच में जीत और 79 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान को भी हुआ कोरोना, खुद को किया सेल्फ क्वारंटीन

बता दें कि आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: रुझानों में I.N.D.I.A को मिला बहुमत, क्या बोले शहज़ाद