"विराट कोहली अब 'FAB 4' का हिस्सा नहीं", पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा कहकर फैन्स को दिया झटका

Aakash Chopra on Virat Kohli: विराट कोहली (Virat kohli) अब फैब 4 का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा कहना है भारत के पूर्व ओपनर और वर्तमान में कमेंटेटर के तौर पर खुद का करियर संवार चुके आकाश चोपड़ा का..

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली अब फैब 4 का हिस्सा नहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा

Aakash Chopra on Virat Kohli: विराट कोहली (Virat kohli) के हाल के परफॉर्मेंस को देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने फैब 4 को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. बता दें कि वर्तमान में फैब 4 बेस्ट बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट शामिल हैं. ऐसे में अपने यू-ट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कोहली के परफॉर्मेंस को लेकर जो कहा है उसने भारतीय फैन्स को चौंका दिया है

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, " केन और जो रूट फैब 4 में हैं, उनको लेकर कोई सवाल नहीं है. स्टीव स्मिथ जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 6 शतक उन्होंने साल 2020 से लेकर जुलाई 2023 के बीच में लगा चुके हैं. उनका औसत 50 के आस-पास रहा है. उनको लेकर भी मेरे मन में कोई सवाल नहीं हैं. लेकिन विराट कोहली और डेविड वॉर्नर अब शक के घेरे में आ गए हैं. ये अब फैब 4 में नहीं हैं. अब सिर्फ फैब 3 ही हैं."

इसके अलावा आकाश ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "आप फैब 4 में बाबर आजम का नाम जोड़ सकते हैं, आप उनके बारे में विचार कर सकते हैं लेकिन यदि टेस्ट क्रिकेट को लेकर बात की जाए तो वो अभी इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं". 

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, " जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ वहां हैं, लेकिन विराट कोहली उस सूची से बाहर हो गए हैं और वार्नर भी.. कोहली वास्तव में वापसी कर सकते हैं लेकिन मैं वार्नर के बारे में निश्चित नहीं हूं.. मुझे लगता है कि उनका टेस्ट करियर, ख़त्म हो रहा है.."

Advertisement

बता दें कि इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. भारतीय टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में कोहली अच्छी बल्लेबाजी करेगी और खुद की स्थिति को सुधारने की कोशिश करेंगे. 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: SRH ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, पहली बार CSK को Chepauk पर हराया