Champions Trophy 2025: संकट में टीम इंडिया! जिससे थी ट्रॉफी जिताने की उम्मीद, वही हुआ चोटिल

Virat Kohli Injured Before India vs New Zealand Final Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के दुबई में खेला जाएगा. उससे पहले एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली को लगी चोट

Virat Kohli Injured Before India vs New Zealand Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (नौ मार्च) को दुबई में खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक गेंद उनके घुटने से जा टकराई थी. जिसके बाद वह काफी दर्द में नजर आए. खबर के मुताबिक किंग कोहली के दर्द का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोटिल होने के बाद वह प्रैक्टिस सेशन छोड़कर मैदान से बाहर चले गए.

क्या गंभीर है कोहली की चोट? 

कोहली के चोटिल होने की खबर सुनकर लोग परेशान हैं. वो जानना चाहते हैं कि क्या कोहली अगले मुकाबले में ब्लू टीम की तरफ से शिरकत करेंगे या नहीं? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. टीम मैनेजमेंट ने किंग कोहली के चोट को लेकर पुष्टि की है कि घबराने वाली कोई बात नहीं है. फाइनल मुकाबले में वह जलवा बिखरने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. 

किंग कोहली से फाइनल में टीम इंडिया को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से अबतक चारो मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के बदौलत 217 रन निकले हैं. फैंस को फाइनल मुकाबले में भी उनके बल्ले से एक आतिशी पारी की उम्मीद है. 

Advertisement

कोहली के पास गेल को पछाड़ने का मौका 

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का खास कारनामा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं.

Advertisement

फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला चलता है और वह 46 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक विराट कोहली ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 17 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 746 रन निकले हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Mohammad Amir: आईपीएल में किस टीम से खेलना चाहते हैं मोहम्मद आमिर? सुनें उन्हीं की जुबानी

Featured Video Of The Day
Gangster Happy Passia Arrested: हैप्पी को भारत लाने की तैयारी...कितने राज़ खुलेंगे?
Topics mentioned in this article