Virat Kohli Hugging Ashiwn Viral pic: गाबा टेस्ट मैच (The Gabba, Brisbane Test) के ड्रा होने के बाद भारतीय स्पिनर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट (Ravichandran Ashwin Retirement) को अलविदा कह दिया. फिरकी के जादूगर ने अपने टेस्ट करियर में 106 मैच खेले और कुल 537 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि गाबा टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली भारतीय ड्रेसिंग रूप में अश्विन को गले लगाते हुए नजर आए थे. उसी समय फैन्स को अंदाजा हो गया था कि अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. गाबा टेस्ट मैच के दौरान ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसमें कोहली अश्विन को गले से लगाते हुए नजर आए थे. दरअसल, पांचवें दिन जब बारिश की वजह से मैच रूका तो भारतीय ड्रेसिंग रूप में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है.
ड्रेसिंग रूप में विराट कोहली भारतीय स्पिनर अश्विन को गले लगाते नजर आए हैं. जिसे देखकर लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया था कि क्या अश्विन जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग करने वाले हैं. दरअसल, कोहली और अश्विन ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे से गले मिलने के बाद काफी देर कर बात करते हुए भी नजर आए. कोहली और अश्विन की इस खास तस्वीर को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. (Kohli-Ashwin's Emotional Hug Sparks Rumours Of Retirement)
भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज अश्विन
अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. अश्विन ने 537 विकेट अपने नाम किया है. टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट अपने नाम किए हैं.
तीसरा टेस्ट मैच ड्रा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर घोषित हुआ है. जिसके कारण सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.