विराट को BCCI ने किया सम्मानित, कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए मैदान पर कही यह बात, देखें Video

"बीसीसीआई को भी धन्यवाद. वर्तमान में जितना भी क्रिकेट हम खेल रहे हैं तीन फॉर्मेट और आईपीएल, मैं यह कह सकता हूं कि अगली पीढ़ी मुझसे यह सीख सकती है कि मैंने इसके बावजूद सबसे शुद्ध क्रिकेट के 100 मैच खेले हैं"

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विराट कोहली को राहुल द्रविड़ ने कैप देकर सम्मानित किया
नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ ( INDvsSL) पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. कोहली को इस मौके पर मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई की तरफ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी मैदान पर उनके साथ मौजूद थीं. 

यह पढ़ेंं- विराट के 100वें टेस्ट के लिए फैंस में उत्साह अपने चरम पर, दिग्गजों की बधाइयों का भी लगा तांता

Advertisement

विराट कोहली के 100वें टेस्ट के मौके पर बीसीसीआई ने उन्हें एक स्पेशल टेस्ट कैप भेंट की है. मौके पर पूरी टीम मैदान पर एक साथ खड़ी थी. विराट के साथ फिल्म एक्ट्रेस और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. राहुल द्रविड़ ने इस मौके  पर कहा कि आप इसके  हकदार हैं और मुझे उम्मीद है कि ये सिर्फ शुरुआत हैं आगे भी हमें इस तरह के मौके और भी देखने को मिलेंगे.  

Advertisement

विराट ने इस मौके पर  कहा- "यह मेरे लिए एक विशेष क्षण है. मेरी पत्नी यहां है और मेरा भाई भी है. सभी को बहुत गर्व है. यह वास्तव में एक टीम गेम है और यह उनके बिना संभव नहीं हो सकता है. बीसीसीआई को भी धन्यवाद. वर्तमान में जितना भी क्रिकेट हम खेल  रहे हैं तीन फॉर्मेट और आईपीएल, मैं यह कह सकता हूं कि अगली पीढ़ी मुझसे यह सीख सकती है कि मैंने इसके बावजूद सबसे शुद्ध क्रिकेट के 100 मैच खेले हैं"

Advertisement

यह भी पढ़ें- Head To Head : आंकड़ों में देखिए भारत और श्रीलंका के बीच कैसी रही है अभी तक टक्कर

Advertisement

भारत के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम को अभी तक उनके घरेलू मैदानों पर श्रीलंका की टीम टेस्ट मैच में हराने में कामयाब नहीं हो पाई है. इस टेस्ट सीरीज से पहले भी टी20 सीरीज में भारत के हाथों लंका टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. 

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal Tariffs: ट्रंप ने China और Pakistan को कैसा जख्म दे दिया? देखें | America