India vs Pakistan : मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट के प्रतीक विराट कोहली (Virat Kohli) अपने कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में प्रवेश कर चुके हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद कप्तान की भूमिका छोड़ चुके कोहली मैदान पर एक शुद्ध बल्लेबाज के रूप में खुद को व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं. एक या दो साल तक फॉर्म से संघर्ष करने के बाद, अनुभवी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में जारी इस मेगा इवेंट के लिए समय पर अपना फॉर्म वापस पा लिया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड (Virat Kohli Records) अपने नाम किया है और इसी के साथ महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ दिया है.
आईसीसी इवेंट में तेंदुलकर ने कुल 23 बार 50+ रन स्कोर किया है. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) अर्धशतक लगाते ही विराट इस सूची में सचिन से एक कदम निकल गए है. अब उन्होंने 24 अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मैच से पहले वो महान बल्लेबाज के साथ इस रिकॉर्ड (Sachin Tendulkar Records) को शेयर करते थे.
T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली
78*(61) कोलंबो 2012
36*(32) मीरपुर 2014
55*(37) कोलकाता 2016
57(49) दुबई 2021
50*(43) मेलबर्न 2022
जब आईसीसी इवेंट में उनके प्रदर्शन की बात आती है, तो तेंदुलकर के नाम आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Events) में कुल 7 शतक और 16 अर्धशतक हैं. वहीं कोहली के नाम 2 शतक और 22 अर्धशतक हैं.
जब आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है तो दोनों के बीच एक बड़ा अंतर यह है कि कोहली ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) दोनों में भाग लिया है. जबकि, तेंदुलकर ने सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप में खेले हैं.
कोहली ने एशिया कप (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. लगभग तीन सालों में यह उनका पहला ट्रिपल अंकों का स्कोर था और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहला शतक.
अब तक के करियर में कोहली का ऑस्ट्रेलियाई धरती में कई यादगार पारियों के साथ शानदार रिकॉर्ड है.