सचिन 'डेजर्ट स्टॉर्म', कपिल देव 175 रन की पारी नहीं, बल्कि यह पारी है भारतीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ , गौतम गंभीर ने बताया

Kohli- Gambhir Interview Video: गौतम गंभीर ने कोहली की खूब तारीफ की है और साथ ही गंभीर ने कोहली की उस पारी को भी याद किया है जिसे वो अबतक का बेस्ट मानते हैं.

Advertisement
Read Time: 4 mins
V

Virat Kohli-Gautam Gambhir Interview: विराट कोहली और गौतम गंभीर एक बार फिर एक दूसरे के सामने हैं. इस बार दोनों दिग्गज एक दूसरे का इंटरव्यू करते हुए नजर आए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने शेयर किया है. दोनों ने एक दूसरे के करियर को लेकर की बात की है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दोनों ने भारतीय क्रिकेट को लेकर बात की और गेंदबाजों पर भी अपनी राय दी है. गंभीर ने कोहली की बेस्ट पारी को लेकर भी अपनी राय दी है.  इंटरव्यू में दोनों दिग्गज एक दूसरे के साथ मजाक करते हुए भी नजर आए. इंटरव्यू के कुछ अंश--

विराट कोहली: जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और विपक्षी टीम के साथ आपकी थोड़ी बहुत बातचीत होती है, तो क्या आपको कभी ऐसा महसूस होता है कि इससे आप संभवतः आउट हो सकते हैं, या इससे आप अधिक प्रेरित महसूस करते हैं?

गौतम गंभीर: आपके साथ मुझसे ज़्यादा झगड़े हुए हैं ..मुझे लगता है कि आप इस सवाल का जवाब मुझसे बेहतर दे सकते हैं.

Advertisement

विराट कोहली (हंसते हुए): मैं तो ये चाह रहा हूं कि कोई मेरी बात से सहमत हो जाए..ये नहीं बोल रहा हूं कि गलत है. कोई तो बोले हां, यही होता है.. तो, हम यहां हैं.  हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं और सारे मसाले खत्म कर चुके हैं.

Advertisement

 गौतम गंभीर: (हंसते हुए) बातचीत और सारे मसालों की यह एक अच्छी शुरुआत है.

Advertisement

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी किसी भारतीय की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी: गंभीर

गंभीर ने बातचीत में कोहली के एशिया कप में खेली गई 183 रन की पारी को भारतीय बल्लेबाज के द्वारा खेली गई बेस्ट पारी करार दिया है. गंभीर ने कोहली को लेकर बात की और कहा, "एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी किसी भारतीय द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी थी. मैंने आपको पदार्पण करते हुए देखा है. साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुश्किल विकेट पर एक बहुत अच्छी  महत्वपूर्ण पारी.."

Advertisement

गंभीर ने आगे कहा,  " एशिया कप में 183 रन की पारी मेरी देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारी है, क्योंकि विरोधी टीम के पास शानदार गेंदबाज थे. सही आक्रमण था. पाकिस्तान के खिलाफ 300+ रन का पीछा करना... इसलिए आपने एक लंबा सफर तय किया है.  ये वास्तव में विशेष चीजें हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने भारतीय क्रिकेट को कैसे आगे बढ़ाया है, आपने अगली पीढ़ी के लिए जो विरासत छोड़ी है, वह आगे बढ़ेगी, यह अद्भूत है."

इंटरव्यू के दौरान दोनों ने रोहित शर्मा को लेकर भी बात की (Virat Kohli and Gautam Gambhir on Rohit Sharma)

गंभीर: अगले मेहमान रोहित शर्मा होंगे, तो आप चाहते हैं कि मैं रोहित से क्या पूछूं? उनसे पहला सवाल क्या होना चाहिए?

कोहली: मुझे लगता है कि यह रोहित के लिए एक बहुत ही सरल सवाल है कि सुबह भीगे हुए बादाम खाते हो या नहीं ?

गंभीर: सुबह ग्यारह बजे कि जगह रात के ग्यारह बजे? 

 कोहली: हां देखना, कहीं AM का PM ना हो जाए...तो आपके लिए यही सवाल होगा रोहित.

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोहली ने की बात (Virat Kohli on Champions Trophy 2025) 

विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी बात की और कहा, ''10 टेस्ट मैच, चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है - यह रोमांचक होगा, बहुत सारी यादें बनाने को मिलेंगी और उम्मीद है कि एक टीम के रूप में हमें सफलता मिलेगी."

कोहली ने बुमराह, शमी और इशांत शर्मा को तैयार किया - गौतम गंभीर (Gambhir praised Kohli for nurturing pace-bowlers)

कोच गंभीर ने विराट कोहली को भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों को बढ़ावा देने का श्रेय दिया है. गंभीर ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "आपने अपनी कप्तानी में तेज गेंदबाजों की एक ऐसी फौज खड़ी की, जो विपक्षी बल्लेबाजों को उनके ही घर में धूल चटा सकती थी. मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज. ये सभी गेंदबाज अचानक दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बन गए और जसप्रीत बुमराह के आने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों की फौज दुनिया में सबसे बेहतरीन बन गई. स्पिन के अनुकूल देश भारत में तेज गेंदबाजी को बढ़ावा मिलने का पूरा श्रेय आपको मिलना चाहिए."

Featured Video Of The Day
Tirupati Laddoo: Chandrababu Naidu के बयान से धमाका, तिरुपति के लड्डू में जानवर की चर्बी
Topics mentioned in this article