Virat Kohli Almost Gets Into Altercation With Australian Fans: विराट कोहली से क्रिकेट प्रेमियों को मेलबर्न टेस्ट में एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और अच्छी शुरुआत के बावजूद 36 रन पर आउट गए. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा. किंग कोहली आउट होकर जब मैदान से बाहर जा रहे थे. उसी दौरान कुछ फैंस ने उनके खिलाफ नकरात्मक नारे लगाने लगे. जिसके बाद भारतीय दिग्गज का भी पारा सातवें स्थान पर पहुंच गया. उन्होंने आव देखा न ताव और फैंस को सबक सिखाने की ठान ली. मगर मामला कुछ ज्यादा बढ़ता उससे पहले ही एक गार्ड ने उन्हें समझा बुझाकर वापिस ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ा दिया.
स्कॉट बोलैंड ने तीसरी बार कोहली को बनाया शिकार
मैच के दौरान विराट कोहली स्कॉट बोलैंड के शिकार बने. कंगारू तेज गेंदबाज ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट में बोलैंड के खिलाफ तीसरी बार आउट हुए हैं.
रेड बॉल क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों का अबतक पांच पारियों में आमना सामना हुआ है. इस दौरान बोलैंड ने महज 27 रन खर्च करते हुए तीन बार किंग कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
पहली पारी में 36 रन बनाने में कामयाब रहे विराट कोहली
बात करें मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में तो वह टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंद में 41.86 की स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले.
भारत की स्थिति नाजुक
बात करें मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के बारे में तो दूसरे दिन की समाप्ति के बाद उसके हालात कुछ खास नहीं हैं. विपक्षी टीम की तरफ से पहली पारी में मिले 474 रन के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 164 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं. दूसरे दिन फैंस को पंत और जडेजा से उम्मीद है. ये दोनों बल्लेबाज क्रमशः 6 और 4 रन बनाकर नाबाद हैं.
कोहली को मिला रहा है फैंस का साथ
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की तरफ से विराट कोहली के खिलाफ किए गए नकारात्मक नारेबाजी के बाद भारतीय क्रिकेटप्रेमी उनकी आलोचना कर रहे हैं. उनका मानना है कि एक दिग्गज क्रिकेटर के प्रति ऑस्ट्रेलिया प्रशंसकों का व्यवहार बिल्कुल सही नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'भाग यहां से', विराट कोहली के फैन पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा, बीच मैदान में लगा दी डांट, VIDEO