VIDEO: विराट कोहली ने किया 1020 दिन के लंबे इंतजार को खत्म, 71वां शतक जड़ इस तरह माना जश्न

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 71वें शतक के साथ अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बराबरी कर ली और अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से पीछे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli Century
नई दिल्ली:

IND vs AFG Asia Cup 2022: विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला और उनके 122 रन की मदद से भारत ने दुबई में एशिया कप में अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की. कोहली (Virat Kohli Century) ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दो विकेट पर 212 रन बनाए. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में करीबी हार से मायूस अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की स्विंग गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके. भुवनेश्वर ने चार ओवर में सिर्फ चार रन देकर पांच विकेट लिए.

अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 21 रन पर छह विकेट था और 20 ओवर में उसने आठ विकेट पर 111 रन बनाए.

इससे पहले कोहली ने नवंबर 2019 के बाद पहला और कैरियर (Virat Kohli 71st Century) का 71वां शतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बराबरी कर ली और अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से पीछे हैं.

नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया और उनकी जगह कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 41 गेंद में 62 रन बनाए. उन्होंने कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 119 रन जोड़े.

कोहली ने मनचाही दिशा में शॉट्स खेले और चिर परिचित फॉर्म में लौटने के संकेत दिए. दूसरे छोर पर राहुल ने भी आत्मविश्वास से भरी पारी खेली. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने स्पिनरों खासकर राशिद खान (Rashid Khan) को संभलकर खेला.

कोहली ने अपनी पारी में बेहतरीन स्वीप शॉट भी लगाए खासकर मुजीबुर रहमान को लगाया स्ट्रोक दर्शनीय था. उन्हें आठवें ओवर में डीप में मोहम्मद नबी ने जीवनदान भी दिया.

भारत ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 87 रन बनाए. कोहली ने तेज गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर पूल शॉट खेलकर शतक पूरा किया. उन्होंने शतक लगाने के बाद हेलमेट उतारा और अपनी अंगूठी को चूमा. उन्होंने फजलहक फारूकी को दो छक्के और एक चौका लगाकर भारत को 200 के पार पहुंचाया.

एशिया कप (Asia Cup 2022) से सुपर फोर चरण से बाहर हुई भारतीय टीम के लिए अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना अच्छा संकेत है. उससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से सीरीज भी खेलनी है.

Virat Kohli Century: कोहली के 71वें शतक पर एबी डिविलियर्स, इरफान पठान, RCB और बाकी दुनिया ने किया ऐसे रिएक्ट

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mamta Kulkarni: संगम में तीन डुबकियां, फिर पिंडदान, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी