Video: प्रैक्टिस के बाद अपने धांसू कार में बैठकर घर निकले विराट कोहली, देखकर फैन्स गदगद

Virat kohli Car: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडमयम में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Virat Kohli Car video viral

Virat kohli Car: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडमयम में खेला जाएगा. दिल्ली विराट कोहली (Virat kohli) का होम ग्राउंड हैं. ऐसे में किंग कोहली ने  दिल्ली के अरूण जेटली मैदान पर जाकर अभ्यास किया. अभ्यास करने के बाद कोहील अपनी धांसू कार में बैठकर अपने घर के लिए रवाना हुए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय पूर्व कप्तान अपनी धांसू कार में बैठकर घर रवाना हो रहे हैं. फैन्स कोहली को देखकर उनको चीयर करते हुए भी नजर आए हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement

विराट कोहली से शतक की उम्मीद (Virat Kohli's sensational Test record in Delhi)
विराट कोहली का दिल्ली से खास नाता है. यह कोहली का होमग्राउंड है और इस मैदान पर किंग कोहली का बल्ला जमकर गेंदबाजों पर बरसता है. इस मैदान पर अपने करियर में कोहली ने अबतक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 467 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी है. कोहली का दिल्ली में रन बनाने का औसत 77.83 का है. 

Advertisement

36 साल से टेस्ट नहीं हारा है भारत यहां 
दिल्ली में भारत 36 साल से टेस्ट मैच नहीं हारा है. आखिरी बार भारतीय टीम को दिल्ली में साल 1987 में हाली थी, जब वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया था. वहीं, आखिरी बार भारत ने दिल्ली में टेस्ट 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जो ड्रा पर खत्म हुआ था. लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाकर धमाका कर दिया था. अब देखना होगा कि क्या कोहली दिल्ली में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाएंगे और शतक ठोककर करीब साढ़े तीन साल से टेस्ट में शतक न लगा पाने के सूखे को खत्म करेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की दो टूक के क्या हैं मायने? Baat Pate Ki, अखिलेश शर्मा के साथ
Topics mentioned in this article