Sunil Gavaskar on Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली (Sunil Gavaskar vs Virat Kohli) को लेकर बयान दिया है. कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. कोहली (kohli) ने आयरलैंड के खिलाफ 1 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन ही बना पाए थे. वहीं, यूएसए के खिलाफ कोहली बिना रन बनाए पवेलियन लौटे थे. जिसके बाद अब यह कयास लगने लगे हैं कि कोहली को अब फिर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने विराट की बल्लेबाजी पर रिएक्ट किया है. गावस्कर का मानना है कि कोहली को ओपनिंग करते रहनी चाहिए .विराट इसी नंबर पर बड़ी पारी खेलकर दिखाएंगे.
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने अपनी राय दी. गावस्कर ने कहा, " विराट कोहली को पारी की शुरुआत करते रहना चाहिए क्योंकि वह पावरप्ले ओवरों में रन बना सकते हैं. वह छह ओवरों में फील्डिंग प्रतिबंधों के साथ शुरुआत में गैप पा सकते हैं. वह तीसरे नंबर पर फंस जाएंगे और रन बनाना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि गेंद पुरानी हो जाएगी और बल्लेबाज जितनी जल्दी चाहेगा उतनी जल्दी बल्ले पर नहीं आएगी."
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "विराट की क्लास पर कोई संदेह नहीं है और उन्हें बस क्रीज पर कुछ समय बिताने की जरूरत है.. सौरभ ने विराट को आउट करने के लिए अच्छी गेंद फेंकी थी. "
USA में कोहली का परफॉरमेंस T20I में कोई खास नहीं रहा है. यूएसए में विराट ने 6 पारियों में 11.33 की औसत और 97.14 की स्ट्राइक से 68 रन बनाए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में USA के खिलाफ मैच में कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोहली आईसीसी इवेंट में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.