लॉर्ड्स टेस्ट (IND VS ENG, 2nd Test) से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे.शार्दुल ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी और दूसरी पारी में 2-2 विकेट लिए थे और अंग्रेज बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. लेकिन हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते अब शार्दुल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बात की पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. भारत के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, शार्दुल ठाकुर के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है ऐेसे में वो पूरी तरह से फिट नहीं है. दूसरे टेस्ट में शार्दुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि भारतीय कप्तान ने ये भी कहा कि शार्दुल तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे.
कोहली ने भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI for Lords Test) को लेकर भी बात की, कोहली ने कहा कि यहां के हालात तेज गेंदबाजों को मदद देने वाले हैं. ऐसे में हम दूसरे टेस्ट मैच में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं. यानि कोहली ने अपने बयान में यह स्पष्ट कर दिया है कि दूसरे टेस्ट में शार्दुल की जगह इशांत शर्मा या फिर उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है.
बता दें कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने इस मैदान पर 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें केवल 2 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार 2018 में भारत को लॉर्ड्स में एक पारी और 155 रन से हार नसीब हुई थी.
भारतीय टीम को लगा झटका, जुर्माने के साथ काटे गए WTC प्वॉइंट्स, जानें पूरी डिटेल्स
रहाणे के लिए कोहली ने ये कहा
मुझे नहीं लगता कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkyja Rahane) की फॉर्म चिंता का विषय है. हमारा मूल ध्यान इस बात पर नहीं है कि इस समय व्यक्तिगत रूप से लोग कहां हैं, सामूहिक रूप से वे टीम में कितनी ताकत लाते हैं हमारा ध्यान है.
कोहली ने ऋषभ पंत को कहा मैच बदलने वाला प्लेयर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में लंबी पारी को आगे बढ़ाने और खेलने की क्षमता है, वह चालाक प्लेयर है, अगर आप टेस्ट बचाना चाहते हैं, तो वह वैसे ही खेलेगा और अगर खेल 50-50 है, तो वह मौका लेगा और खेल को बदल देगा.
इशांत शर्मा खेल सकते हैं
इशांत का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 2014 में जब लॉर्ड्स में भारत ने जीत हासिल की थी तो इशांत (Ishant Sharma) ने एक पारी मे ं7 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट में शार्दुल की जगह इशांत शर्मा भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
टेस्ट चैंपियनशिप में अंक गंवाने पर कोहली
एक टीम के तौर पर हम इस बात से खुश नहीं हैं कि हमने धीमी ओवर गति के कारण दो अंक गंवाए. वह कारक हमारे नियंत्रण में है, हमने कुछ ओवर बनाए और अंत में हम केवल दो ओवर कम थे. "मूल रूप से, हमें खेल की गति के साथ बने रहना होगा. आप खेल में बहुत पीछे नहीं रहना चाहते हैं कि आप ओवर बनाने में सक्षम नहीं हैं। जैसा कि आपने कहा, अंक बहुत महत्वपूर्ण हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.