Virat Kohli Fielding; IND vs AFG: भारत ने बुधवार को यहां कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद शतक के बावजूद दूसरे सुपर ओवर के रोमांच तक पहुंचे तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 3-0 से सूपड़ा साफ किया. कप्तान रोहित शर्मा ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए नाबाद शतक जमाया जिसकी मदद से भारत ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए चार विकेट पर 212 रन बनाये. जवाब में अफगानिस्तान ने रहमनुल्लाह गुरबाज (50), कप्तान इब्राहिम जदरान (50) और गुलबदीन नईब (नाबाद 55 रन) के अर्धशतकों से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 212 रन बनाये जिससे स्कोर टाई हुआ और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा.
किंग कोहली ने जब लगाई छलांग
विराट कोहली 17वे ओवर की चौथी गेंद पर जब करीम जनत ने लंबा शार्ट लगाने की कोशिश की और गेंद को हवाई सफर पर भेजना चाहा लेकिन बॉउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे किंग कोहली ने अपनी फिटनेस का शानदार नमूना पेश किया और हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को बॉउंड्री पार जाने से रोका और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बचाये, विराट कोहली को अफगानुस्तान के खिलाफ पूरी सीरीज में शानदार फील्डिंग करने के लिए दो बार बेस्ट फील्डर के ट्रॉफी से भी नवाजा गया है