Virat Kohli: वर्ल्ड कप के इतिहास में नंबर 1 बने विराट कोहली, सचिन सहित एक साथ तोड़ा चार बल्लेबाज़ों का रिकॉर्ड

Virat Kohli World Record: विराट कोहली ने विश्व कप के इतिहास में एक ऐसा कमाल किया है जिसकी तारीफ क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट दिग्गज लगातार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Virat Kohli WC 2023 Record

Virat Kohli: कप्तान रोहित शर्मा और उनके जोड़ीदार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 ओवर में एक विकेट पर 118 रन बना लिये. रोहित और गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) ने पहले विकेट के लिए महज 50 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जिसमें रोहित का योगदान 29 गेंद में 47 रन का रहा. भारतीय कप्तान टिम साउदी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में केन विलियमसन को कैच देकर पवेलियन लैटे. उन्होंने अपनी बेखौफ पारी में चार छक्के और इतने ही छक्के लगाये. गिल ने 13वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर में रचिन रविंद्र के खिलाफ एक रन दौड़कर 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli Highest Run Scorer of wc 2023) ने टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी को संभालते हुए 59 गेंदों में अर्धशतक जमाया. इसी के साथ किंग कोहली ने वनडे विश्व कप इतिहास में विश्व कप के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वार्नर (647 रन), रोहित शर्मा (648 रन), मैथ्यू हेडन (659 रन), सचिन तेंदुलकर (673 रन) का रिकॉर्ड तोड़ कर (Virat Kohli Break Sachin Tendulkar Record As a Highest Run scorer in a single world cup edition) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर नंबर एक बल्लेबाज़ बन गए हैं. 

एक विश्व कप सीजन में सर्वाधिक रन

674* - विराट कोहली (2023)

673 - सचिन तेंदुलकर (2003)

659 - मैथ्यू हेडन (2007)

648 - रोहित शर्मा (2019)

647 - डेविड वार्नर (2019)

विराट कोहली की बात करें तो विश्व कप की किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के तौर पर विराट साल 2023 में सबसे ऊपर ऊपर हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CES 2025 में क्या रहा खास, कौन-से Gadgets और Devices बने आकर्षण का केंद्र?