Virat Kohli: आउट होने पर अंपायरों पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली, सोशल मीडिया पर फैंस भी समर्थन में आए लेकिन...

Virat Kohli: विराट कोहली को आउट पर पहले बमुश्किल ही इतना नाराज होते देखा गया है, लेकिन उनका यह गुस्सा एक वर्ग को पसंद नहीं आ रहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: कोहली के अंपायरों पर दिखाए गुस्से से हर कोई हैरान है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के खिलाफ आरसीबी के लक्ष्य का पीछा करने के दौरन शुरुआत में ही तब बड़ा विवाद हो गया, जब पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हर्षित राणा की गेंद पर आउट दिए जाने के बाद अंपायरों पर बुरी तरह भड़क उठे, तो सोशल मीडिया भी कोहली के समर्थन में उतर आया. दरअसल यह एक लो फुलटॉस गेंद थी, जिस पर कोहली एकदम से हैरान रह गए. विराट को एक बार को गेंद पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर हवा में गई, तो राणा ने अपनी ही गेंद पर आसान कैच लपक लिया. इसके बाद कोहली ने रिव्यू की अपील और इसमें भी जब कोहली को आउट दे दिया गया, तो वह आपा खो बैठे. तीसरी आंख द्वारा आउट दिए जाने के बाद कोहली मैदानी अंपायर से बहस करते दिखाई पड़े और उन्हें खासी खरी-खोटी सुनाई. कोहली गुस्से में सिर हिलाते रहे, नाराजगी दिखाते रहे, लेकिन रिव्यू में साफ दिखा कि यह एकदम  सही गेंद थी. यह बात अलग थी कि यह कोहली के गले नहीं उतरी. 

विराट के चाहने वाले बहुत ही दुखी हैं. बात कर रहे हैं कि ऐसे फैसले उन्हीं के खिलाफ क्यों जाते हैं

Advertisement
Advertisement

फैंस बहुत ही भावुक होते है. इन भाई साहब को तो यह पूरी तरह से नो-बॉल नजर आ रही है. मतलब थर्ड अंपायर की नजर कमजोर है

Advertisement
Advertisement

फैसले का समर्थन करने वाले भी बड़ी संख्या में हैं. उनका मानना है कि यह नो-बॉल नहीं थी और विराट ने बेवजह गुस्सा दिखाया

बहस बराबर की छिडी हुई है कि आउट हैं या नॉटआउट. यहां कोहली के समर्थक भी हैं और उनका विरोध करने वाले भी बहुत हैं

Featured Video Of The Day
Work Hours: बेहतर वर्क लाइफ़ बैलेंस से बेहतर होगी उत्पादकता | Work Life | NDTV Xplainer