विराट कोहली बने इस कंपनी के ब्रांड एम्बैसडर, देखें Latest Photos
Virat Kohli: ड्यूरोफ्लेक्स ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा की है. गद्दे आदि बेचने वाली कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, कंपनी का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति और अच्छी नींद के बीच के संबंध को दर्शाना है. खेलों की दुनिया के चर्चित चेहरे कोहली को उनकी ‘फिटनेस' के लिए जाना जाता है.
कोहली ने एक कार्यक्रम में कहा, 'एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मैंने शुरू में ही जान लिया था कि नींद कितनी जरूरी है. मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मैं अच्छी और लंबी नींद लेता हूं. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है.''इस मौके पर कोहली ने ड्यूरोफ्लेक्स की नई पेशकश ‘न्यूमा' को भी पेश किया.
Featured Video Of The Day
मुंबई में समंदर का पानी बनेगा मीठा! | Mumbai Sea Water Project | BMC Desalination Plant