बांग्लादेशी स्पिनर के 'रहस्यमयी गेंद' का शिकार बने किंग कोहली, आउट होने पर कंफ्यूज हो गए, देखें Video

IND vs BAN 1st test Virat kohli: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली भारत की पहली पारी के दौरान केवल 1 रन बनाकर स्पिनर तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) की गेंद पर LBW आउट हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोहली बने Taijul Islam का शिकार

IND vs BAN 1st test Virat kohli: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली भारत की पहली पारी के दौरान केवल 1 रन बनाकर स्पिनर तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) की गेंद पर LBW आउट हो गए. कोहली तैजुल इस्लाम की फिरकी को समझ ही नहीं पाए और विकेट के सामने पकड़े गए. अंपायर ने बिना देरी किए विराट को आउट करार दे दिया. कोहली के आउट होते ही स्पिनर तैजुल इस्लाम की खुशी की ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि कोहली ने हालांकि DRS लिया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. हाल के समय में विराट स्पिनरों के खिलाफ औसत बल्लेबाज नजर आए हैं. यही कारण रहा कि इस बार बांग्लादेशी स्पिनर तैजुल ने उन्हें अपनी रहस्यमयी फिरकी गेंद से चकमा देकर पवेलियन की राह दिखा दी. 

ये भी पढ़े- 

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव, शुबमन गिल, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की लगेगी लॉटरी, जल्द होगा ऐलान

एक करोड़ बेस प्राइस वाले इन 5 खिलाड़ियों को 2023 आईपीएल मिनी ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement

दरअसल, जब मैदानी अंपायर ने किंग कोहली को आउट दिया तो वह क्रीज पर खड़े होकर साथी खिलाड़ी पुजारा की ओर देखने लगे. ऐसा लगा कि कोहली कंफ्यूज हैं कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है. ऐसे में कंफ्यूजन में किंग कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया जहां अंपायर ने तैजुल इस्लाम की इस गेंद को सही लाइन वाली गेंद माना और कोहली को LBW आउट दे दिया. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी राहुल, गिल और कोहली को बांग्लादेशी गेंदबाजों ने सस्ते में निपटा दिया. राहुल 22 और गिल 20 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, कोहली केवल 1 रन ही बना सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया
Topics mentioned in this article