विराट कोहली बने कवि, ऐसी कविता लिख जीता दिल...आप भी हो जाएगे मोटिवेट

बल्लेबाज़ी के अलावा विराट कोहली में और भी बहुत से टैलेंट छुपे है. इसी बीच उनके एक और टेलेंट के बारे में पता चला है.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विराट कोहली बने Poet
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) को फॉलो करने वाले हर इंसान के लिए उनका नाम एक मोटिवेशन है. विराट को चाहने वाले, उनकी लाइफ से इंस्पायर होने वाले लोग केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं. देखा जाए तो बल्लेबाज़ी के अलावा विराट में ओर भी बहुत से टैलेंट छुपे है. इसी बीच उनके एक और टेलेंट के बारे में पता चला है.  दरअसल विराट कोहली कवि (Virat Kohli Poet) भी हैं. आपने बिल्कुल सही समझा. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने एक मोटिवेशनल कविता लिखी. कविता लिखने के लिए उन्हें कुछ शब्द दिए गए. जिनका इस्तेमाल करके उन्हें एक कविता लिखनी थी. विराट ने भी इस चैलेंज को बखूबी स्वीकार किया और एक शानदार कविता (Virat Kohli Poem) देखते ही देखते लिख डाली. वीडियो RCB ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल सीज़न 16 के अपने पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 82 रन की पारी खेली. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आसान जीत
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्डेडियम में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर मे 171/7 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 16.2 ओवर में ही इस टारगेट को चेज़ कर लिया. एक बार फिर चेज़ करते हुए विराट कोहली ने 49 गेंद में 82 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौके व 5 शानदार छक्के लगाए. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने भी 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मुंबई की तरफ से अरशद खान व कैमरून ग्रीन को 1-1 विकेट मिला. कप्तान फैफ डु प्लेसी प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: Shreyas Iyer को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए क्या IPL 2023 और WTC Final में खेल पाएंगे?
* IPL 2023: RCB के सामने आई नई मुसीबत, अब यह धाकड़ बल्लेबाज पूरे सीजन से हुआ बाहर

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu: Pakistan कर रहा Drone Attacks की कोशिश, बंकर में रहने लगे लोग | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article