IPL 2023 का आगाज़ 31 मार्च से होने जा रहा है. इसी बीच दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) स्टाइलिश लुक मे नज़र आए. बता दें इंडियन स्पोर्ट्स ओनर अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान खेल व बॉलीवुड जगत की नामी हस्तियां मुंबई में नज़र आईं. जहां पर विराट के साथ पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) काफी स्टाइलिश लुक में नज़र आए. इसके अलावा अगर बात करें किंग कोहली के हेयरस्टाइल की तो इसे उन्होंने चेंज किया है और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इसे खासतौर पर मेंशन भी किया है. विराट के साथ हेयर स्टाइलिस्ट आलीम हकीम भी नज़र आ रहे हैं. जिन्हें विराट ने जादूगर बताया है.
स्टाइलिश विराट
स्टार कपल की आउट फिट की अगर बात करें तो टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और लाखों -करोंड़ों दिलों की धड़कन विराट कोहली ने ब्लैक सूट पहना है,वहीं ब्लैक के साथ ब्राउन कोंट्रास्टिंग शूज कैरी किए हैं. एक्सेसरीज में विराट वॉच पहने नजर आ रहे हैं.अगर विराट के लुक को सिंपल लेकिन क्लासी कहा जाए तो इसमें कोई दोराय नहीं होगी.पत्नी अनुष्का के फैशनेबल अंदाज को विराट बखूबी टक्कर दे रहे हैं.
स्टनिंग अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने ऑफ शॉल्डर हाई स्लिट गाउन पहना है जिसके साथ ब्लैक और सिल्वर एंब्लिश्ड हाई हील्स कैरी की हैं. वहीं अनुष्का ने मेकअप लाइट रखा है और आंखों को बोल्ड काजल से सजाया है.एक्सेसरीज में अनुष्का इयरिंग्स और रिंग्स पहने नज़र आ रही हैं और बालों को सिंपल साइज स्लिट रखते हुए स्टाइल किया है.
बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज़ में भी विराट ने ज़बरदस्त परफॉर्म किया है. कंगारू टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट में विराट ने 186 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं तीसरे व आखिरी ओडीआई में भी 54 रन बनाए. अब किंग कोहली हमें IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें-
* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi