विराट- अनुष्का ने कोविड-19 पीड़ितों की मदद को शुरू किया अभियान, दान की मोटी रकम और की अपील

केटो ने कहा, "ये एक फंड रेजिंग अभियान की शुरुआत कर रहे हैं और इस पहल के लिए दोंनों ने पहल करते हुए दो करोड़ की राशि मदद के लिए दी है." बता दें कि केटो के मंच पर यह अभियान सात तक दिन तक चलेगा. और अभियान से जुटने वाली रकम का इस्तेमाल ऑक्सजीन, चिकित्सीय कार्य, वैक्सीन जागरुकता और टेली-मेडिसिन जुटाने के लिए किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक अच्छी पहल की है
नई दिल्ली:

पिछले दिनों दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कोविड-19 पीड़ितों के लिए दान में एक करोड़ रुपये देने के बाद कई क्रिकेटर इस नेक काम के लिए आगे आए हैं. और अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद बायो-बबल से बाहर होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने देश में कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप से मारे पीड़ितों की मदद के लिए फंड रेजिंग  कैंपेन (पैसा जुटाने का अभियान) शुरू किया है. इन दोनों सेलीब्रिटियों ने इस अभियान की पहल करते हुए अपने-अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया है. यह प्रोजेक्ट कुल मिलाकर कोविड-19 महामारी के पीड़ितों की मदद के लिए कुल मिलाकर सात करोड़  रुपये जुटाएगा. इसके लिए दोनों ने अपनी ओर से मोटी रकम दान में देते हुए फैंस और तमाम लोगों से अभियान से जुड़ने और लोगों की मदद करने की अपील की है. 

गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने साफ किया, आईपीएल स्थगित हुआ है, रद्द नहीं

दोनों ही सेलीब्रिटी ने क्राउंड-फंडिंग प्लेटफॉर्म 'केटो' के जरिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है और आप भी अपनी तरफ से इस अभियान में योगदान दे सकते हैं. केटो की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'विराट और अनुष्का का भारत में कोविड़ पीड़ितों की मदद के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.'

Advertisement
Advertisement

केटो ने कहा, "ये एक फंड रेजिंग अभियान की शुरुआत कर रहे हैं और इस पहल के लिए दोंनों ने पहल करते हुए दो करोड़ की राशि मदद के लिए दी है." बता दें कि केटो के मंच पर यह अभियान सात तक दिन तक चलेगा. और अभियान से जुटने वाली रकम का इस्तेमाल ऑक्सजीन, चिकित्सीय कार्य, वैक्सीन जागरुकता और टेली-मेडिसिन जुटाने के लिए किया जाएगा. 

Advertisement

शोएब अख्तर ने IPL स्थगित होने पर किया रिएक्ट, कहा- मैंने पहले ही बीसीसीआई को कहा था..देखें Video

Advertisement

कोहली ने बयान में कहा, "हम अपने देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहे हैं. और ऐसे समय में हमादेश को को एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाने की जरूरत है. पिछले साल से जिस तरह लोग पीड़ा से गुजर हैं, उसे देखकर मैं और अनुष्का बहुत ही ज्यादा दुखी हैं." विराट ने कहा, महामारी के दौरान उन्होंने और अनुष्का ने मिलकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में ज्यादा से  ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश की है और अब वर्तमान हालात में देश को सबसे ज्यादा सहयोग की जरूरत है. 

VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी-ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतमम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: मध्य इजरायल में खाली बसों में धमाके | Russia Ukraine War | Donald Trump | USAID