विराट कोहली के पोस्ट से डरे फैंस, किसी ने सोचा तलाक तो किसी के दिमाग में आई रिटायरमेंट की बात, जानें क्या है असल मामला

Virat Kohli Brand Post: विराट कोहली के एक पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मच गई है. कुछ लोग इसे उनके संन्यास तो कुछ लोग तलाक से जोड़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohli Brand Post: विराट कोहली के एक पोस्ट से फैंस के बीच खलबली मच गई है. लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं. कुछ लोगों को तो लगा कि क्या विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलग होने का फैसला ले लिया है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. किंग कोहली ने कुछ घंटे पहले एक ब्रांड एंडोर्समेंट का पोस्ट शेयर किया है. जिसे देख लोगों के बीच गलतफहमी बढ़ने लगी है. इसकी एक मेन वजह एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का तलाक भी है. लोगों को लगा कि कहीं विराट और अनुष्का ने भी तो स्टार कपल की तरह अलग होने का फैसला नहीं ले लिया है. 

कोहली की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया है, ''जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो नजर आता है कि हम हमेशा औरों से थोड़े अलग रहे हैं. हम ऐसे बॉक्स में कभी फिट नहीं हुए, जिसमें हमें फिट करने की कोशिश की गई. दो मिसफिट एक दूसरे के प्रति बस आकर्षित हो गए. समय के साथ हम बदलते रहे, लेकिन हमेशा अपने तरीके से काम किया.''

किंग कोहली ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ''कुछ लोगों ने हमें पागल कहा, जबकि कई लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हमें इसकी परवाह नहीं थी. हम अपने बारे में केवल जानने के लिए व्यस्त थे.''

Advertisement

कोहली ने कहा, '' दस साल का उतार-चढ़ाव और यहां तक कि कोरोना महामारी भी हमें हिला नहीं पाई. अगर किसी ने हमें अलग होने का एहसास करवाया, तो वह थी हमारी ताकत. यहां दस साल अपने तरीके से काम करने के लिए The Wrogn Way. अगले दस साल तक सही पुरुषों के लिए Wrogn.''

Advertisement

कोहली के इस पोस्ट के बाद लोग तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैंस इसे कोहली और अनुष्का के तलाक से जोड़ रहे हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि जल्द ही किंग कोहली संन्यास का ऐलान करने वाले हैं. मगर ऐसी कोई बात नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections 2024: परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे सचिन तेंदुलकर, महफिल लूट रहा है VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Exit Poll: झारखंड के एग्जिट पोल में NDA को 45 से 50 सीटें | Hemant Soren | NDTV India
Topics mentioned in this article