IND vs NZ: फाइनल से पहले विराट कोहली ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli And Anushka Sharma, India vs New Zealand Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पूर्व विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को हाथ हिलाते हुए एक दूसरे का अभिवादन करते हुए पाया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anushka Sharma and Virat Kohli

Virat Kohli And Anushka Sharma, India vs New Zealand Final: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एक उम्दा बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में भी मशहूर हैं. खेल के मैदान से कई बार उन्हें अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए पाया गया है. ऐसा ही एक रोमांटिक पल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी देखने को मिला है. दुबई में मैच शुरू होने से पूर्व कोहली ने मैदान से हाथ हिलाते हुए अनुष्का का अभिवादन किया. जिसके रिप्लाई में उन्होंने भी मुस्कुराते हुए अपने पति को फाइनल के लिए हाथ हिलाते हुए शुभकामनाएं दी. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर चल रहा है विराट कोहली का बल्ला 

जारी टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले को छोड़कर चार मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 217 रन निकले हैं. यहां दो मुकाबलों में उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

विराट कोहली ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने विकट परिस्थितियों में 84 रनों का योगदान दिया था. नतीजन टीम इन मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब रही. 

Advertisement

फाइनल में कोहली से बेहतरीन प्रदर्शन की है उम्मीद 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली के जबर्दस्त फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को फाइनल मुकाबले में भी उनसे एक आतिशी पारी की उम्मीद है. किंग कोहली का बल्ला अगर फाइनल मैच में भी चलता है तो टीम इंडिया की जीत पक्की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Final : फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिली जगह, यह खिलाड़ी हुआ XI से बाहर

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy Final: रोहित को 21, कुलदीप को 22 तोपों की सलामी, जीत के बाद बोले मनोज तिवारी
Topics mentioned in this article