Virat Kohli and Rohit Sharma hugged each other T20I World Cup Final: भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास को दोहरा दिया है. 29 जून को खेला गया फाइनल मैच विराट कोहली और रोहित शर्मा का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच साबित हुआ है. विश्व चैंपियन बनने के बाद रोहित और कोहली ने T20I से खुद को अलग कर लिया. अब टी-20 इंटरनेशनल में दोनों बल्लेबाज मैदान पर एक साथ बैटिंग करते हुए नहीं दिखेंगे. बता दें कि फाइनल मैच में कोहली ने 76 रन की पारी खेली थी जिसने भारत के लिए मैच बनाने का काम किया था. वहीं, दूसरी ओर रोहित ने 9 रन की पारी खेली थी. भारत यकीनन विश्व चैंपियन बन गया लेकिन रोहित और कोहली ने टी-20 से खुद को अलग करके फैन्स को काफी इमोशनल कर दिया.
वहीं, अब एक वीडियो सामने आया है जब दोनों बल्लेबाज अपना आखिरी टी-20 मैच खेलने से पहले पिच पर पहुंचते ही एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए थे. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही मन बना लिया था कि वो मैच जीते या हारे, यह उनका आखिरी टी-20 मैच होगा.
ऐसे में सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो रहे हैं. बता दें कि फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. विराट कोहली को उनके शानदार 76 रनों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.