Indian Players in PSL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) का मानना है कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा नहीं लेना चाहिए. पाकिस्तान के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेटरों की संभावित भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर अकमल ने कहा कि BCCI ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अलावा किसी अन्य टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देकर एक अच्छा फैसला लिया है. अकमल वर्तमान में PSL फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के मुख्य कोच हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बोर्ड (BCCI) यह निर्णय लेने के लिए आर्थिक रूप से सुरक्षित है.
अकमल ने यूट्यूब चैनल 'नादिर अली पॉडकास्ट' पर कहा, "भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में नहीं खेलना चाहिए."
अकमल ने इस बातचीत में समझाया, "भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देकर सही काम कर रहा है. उन्हें पता है कि आईपीएल दो महीने चलता है और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खूब होता है. उनको जरूरत नहीं है. खिलाड़ी आर्थिक रूप से इतने मजबूत हैं कि उन्हें अन्य लीग में जाकर खेलने की कोई आवश्यकता नहीं है.”
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को BCCI के रुख पर ध्यान देने और उनकी तरह अपने खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबंधन करने को कहा.
अकमल ने आखिरी में कहा, "हमारा बोर्ड भी इससे सीख सकता है क्योंकि यह खिलाड़ियों के करियर को लम्बा खींच सकता है. उनके पास 14 से 15 खिलाड़ी हैं जिन्होंने सौ से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि हमारे पास सिर्फ दो या तीन ऐसे खिलाड़ी हैं. भारत उनके क्रिकेट और उनके खिलाड़ियों को महत्व देता है.
होस्ट द्वारा आईपीएल (Kamran Akmal on IPL) की तुलना अन्य लीगों से किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "आईपीएल खिलाड़ियों को बहुत पैसे करता है. BBL (ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग) IPL के सामने कुछ भी नहीं है. दुनिया की कोई भी लीग IPL की बराबरी नहीं कर सकती है."