'भाभी जी कोहली भाई को समझाएं', विराट ने बनाया संन्यास का मन तो डर गए फैंस, अनुष्का से लगाई गुहार

Virat Kohli and Anushka Sharma Together at Mumbai: विराट कोहली के संन्यास लेने के फैसले पर फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है, जो कुछ इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli and Anushka Sharma

Virat Kohli and Anushka Sharma Together at Mumbai: बीते कल (10 मई 2025) ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. जिसके बाद से उनके चाहने वाले निराश हो गए हैं. लोग लगातार उनके भविष्य को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में किंग कोहली का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कहीं बाहर नजर आ रहे हैं. @ImTanujSingh नाम के एक फैन ने क्यूट कपल्स का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज मुंबई में एक साथ.'

सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो पर लोग अपना विचार भी साझा कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

@ParthVinchurka1 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, 'भाभी जी कृपा करके विराट भाई को समझाओ यार थोड़ा टेस्ट से रिटायरमेंट ना ले प्लीज.' 

@khagenbaro1 नाम के शख्स ने लिखा है, 'इस युद्ध के समय पर विरुष्का को एक साथ देख दिल थोड़ा हल्का हो गया... सुकून.'

Advertisement

@RakeshHindu70 नाम के फैन ने लिखा है, 'किंग कोहली.'

बता दें विराट कोहली की मौजूदा उम्र 36 साल है. उन्होंने अपने उम्दा खेल से हर किसी के दिल में अपना जगह बनाया है. देश के लिए उन्होंने 123 टेस्ट, 302 वनडे और 125 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230, वनडे की 290 पारियों में 57.88 की औसत से 14181 और टी20 की 117 पारियों में 48.7 की औसत से 4188 रन निकले हैं. 

यह भी पढ़ें- 'कुत्ते की दुम...', अपनी आदतों से बाज नहीं आया पाकिस्तान तो चिढ़ गया IPL स्टार, सीजफायर उल्लंघन पर भड़ास

Advertisement
Featured Video Of The Day
CCTV में कैद खौफनाक चोरी... सोते हुए शख्स के ऊपर लोहे की रॉड ताने खड़ा चोर | MP News
Topics mentioned in this article