भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने एक लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. एशिया कप (Asia Cup 2022) में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में गुरुवार को कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन की शतकीय पारी खेली. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद पहला और कैरियर का 71वां शतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बराबरी कर ली.
अब वह महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से पीछे हैं, जिनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. 33 वर्षीय बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.
कोहली (Virat Kohli Records) अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी नाबाद 122 रन की पारी से कोहली ने रोहित को पछाड़ा. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर वाले भारतीयों की लिस्ट:
विराट कोहली - 122* अफगानिस्तान के खिलाफ, 2022
रोहित शर्मा - 118 श्रीलंका के खिलाफ, 2017
सूर्यकुमार यादव – 117 इंग्लैंड के खिलाफ, 2022
रोहित शर्मा - 111* वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2018
केएल राहुल - 110* वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2016
T20I में शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी:
रोहित शर्मा - 4
केएल राहुल - 2
सुरेश रैना - 1
हरमनप्रीत कौर - 1
दीपक हुड्डा - 1
सूर्यकुमार यादव - 1
विराट कोहली – 1
कोहली ने मार्च 2021 के बाद पहली बार भारतीय पारी की शुरुआत की. केएल राहुल के साथ कोहली ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 119 रन जोड़े. रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 41 गेंद में 62 रन बनाए.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe