दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक झलक मिली, जब वह गुरुवार को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के रेगुलर कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जगह वे कप्तानी करते हुए नज़र आए और मैच भी आरसीबी ने 24 रन से जीत लिया. कोहली के लिए इस मैच में कप्तानी करना कोई नया अनुभव नहीं था. इससे पहले भी वे आरसीबी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. विराट ने इस मैच में अर्धशतक बनाया और अपने डीआरएस कॉल से भी सभी को प्रभावित किया.
पहले ओवर में, मोहम्मद सिराज द्वारा LBW की अपील के बाद पंजाब किंग्स के ओपनर अथर्व तायदे को अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. कोहली तुरंत रिव्यू के लिए गए और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. फिर चौथे ओवर में, फिर से सिराज की गेंद लियाम लिविंगस्टोन के पैड पर लगी. कोहली ने लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू की अपील पर नॉट आउट करार दिए जाने के बाद फिर से डीआरएस ले लिया और, फिर से कोहली सही थे और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा.
कोहली की इस शानदार कप्तानी की चारों तरफ तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया तो बस विराट को फिर से कप्तान के तौर पर देख झूम गया है और डीआरएस को भी कोहली रिव्यू सिस्टम नाम दे दिया है. आमतौर पर डीआरएस के सक्सेस रेट में धोनी को सबसे उपर माना जाता है. इसीलिए डिसीजन रिव्यू सिस्टम (Decision Review System) की बजाय इसे धोनी रिव्यू (Dhoni Review System) सिस्टम कहा जाता है. इसी बीच अब फैंस इसे कोहली रिव्यू सिस्टम (Kohli Review System) बता रहे हैं. क्योंकि उनके रिव्यू का प्रतिशत भी 100 रहा. सिराज ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके.
फैंस ने तो विराट को फिर से आरसीबी का रेगुलर कप्तान बनाने की मांग कर दी है.
मैच की हाईलाइट्स
1. आईपीएल 2023 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया. पंजाब ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और कोहली एंड कंपनी ने 20 ओवर में 174/4 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 150 के स्कोर पर ही सिमट गई. बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज की गेंद आग उगलती नज़र आईं. सिराज ने पंजाब के 4 बल्लेबाज़ों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया और एक बेहतरीन रनआउट भी किया. जिसके चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 46 और जितेश शर्मा ने 41 रन बनाए.
2. इससे पहले बैंगलोर की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए फाफ डु प्लेसिस ने 84 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली. वहीं इस मैच में आरसीबी की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने 59 रन बनाए. पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने 2 विकेट लिए और अर्शदीप सिंह व नेथन एलिस को 1-1 विकेट मिला.
3. इस मैच में बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे क्योंकि फाफ डु प्लेसिस चोटिल थे. वैसे डु प्लेसिस ने 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर बैटिंग ज़रूर की और एक शानदार पारी खेली. वहीं, दूसरी ओर शिखर धवन भी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे ते, पंजाब की कप्तानी सैम करन ने की.
--- ये भी पढ़ें ---
* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi