India vs Sri Lanka: विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच (IND vs SL 3rd ODI) में 110 गेंदों पर 166 रन की नाबाद पारी के दौरान ऊर्जा से भरपूर दिखाई दिए. 34 वर्षीय क्रिकेटर ने करीब तीन घंटे तक क्रीज पर टिकते हुए एक मैराथन पारी खेली. जहां उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए, जबकि उनके 66 रन विकेटों के बीच दौड़कर आए. यह बात सभी जानते हैं कि कोहली (Virat Kohli Runs) खेल की दुनिया के अब तक के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. हालाँकि, फिर भी दाएं हाथ का यह खिलाड़ी समय-समय पर महत्वपूर्ण परिस्थितियों में अपनी सूक्ष्मता साबित करता है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) कोहली की फिटनेस से हैरान थे और उनका मानना है कि भारत का यह बल्लेबाज स्टार पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) से कम नहीं है.
बट ने अपने यूट्यूब चैनल (Salman Butt on Virat Kohli) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "वह किसी भी लिहाज से रोनाल्डो से कम नहीं है. दुनिया भर के सभी टॉप फिटनेस फ्रीक खिलाड़ियों में, वह ऊपर खड़ा है. फिटनेस के प्रति उसका समर्पण अद्भुत है."