"विराट इनिंग इज सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ', दिग्गजों ने "फेम स्टाइल" में की कोहली की तारीफ

इन दिनों भारतीय महिला का एक मीम इतना प्रसिद्ध हुआ कि यह दीपिका पादुकोण से होता हुआ पाकिस्तान टीम तक पहुंच गया

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
नई दिल्ली:

इन दिनों एक मीम ऐसा वायरल हुआ कि पहले उसे दीपिका पादुकोण ने स्टाइल में लपका. दीपिका ने इसे कॉपी किया, तो अब यह पेस्ट होता हुआ तेजी से वायरल हो रहा है. आम से लेकर खास तक इस वाक्य का सहारा ले रहे हैं. इस पर मीम बन रहे हैं. हमें ज्यादा आपको बताने की जरुरत नहीं इस बारे में,आप मीम्स देखेंगे, तो आपको सबकुछ खुद-ब-खुद याद आ जाएगा कि आखिर यह सारा मामला क्या है. आप देखिए कि टीम इंडिया के क्रिकेटर भी इस लाइन का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं. आप लोकप्रियता समझ सकते हैं

Advertisement

रैना ने भी इन्हीं लाइन का सहारा लिया है

Advertisement

भारतीय महिला की लाइन दीपिका के जरिए होती हुईं पाकिस्तान टीम तक पहुंच गई हैं..इफ्तिखार को देखिए

Advertisement

राजनीतिज्ञ भी वाक्य में रंग गए हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Bihar यात्रा पर Acharya Pramod का बयान, Congress को बचाने के लिए दिया सुझाव