Virat Kohli को लगा झटका, T20 रैंकिंग में Surya का टॉप पोजीशन बरकार

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के टी20 विश्व कप में प्रदर्शन की बात करें तो सूर्या ने विश्व कप के दौरान 6 पारियों में तीन अर्धशतक लगाए थे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Virat Kohli को लगा झटका, T20 रैंकिंग में Surya का टॉप पोजीशन बरकार
6 पारियों में तीन अर्धशतक लगाए थे

 Surya का टॉप पोजीशन बरकार  

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के सितारे बुलंदियों पर हैं. टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी की बात करें तो विश्व क्रिकेट में  अपने अलग अंदाज़ से बल्लेबाज़ी के लिए भी सूर्या हमेशा चर्चाओं में रहे हैं. टीम इंडिया भले ही टी20 विश्व कप (T20 World Cup) अपने नाम ना कर पाई हो, लेकिन इस खिलाड़ी ने सबका दिल जितने का काम किया, सूर्यकुमार यादव के टी20 विश्व कप में प्रदर्शन की बात करें तो सूर्या ने विश्व कप के दौरान 6 पारियों में तीन अर्धशतक लगाए थे जिसकी बदौलत सूर्या 859 अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर पाए थे, टी20 रैंकिंग (T20 Ranking) की बात की जाए तो नंबर एक और नंबर दो के लिए लगातार सूर्या और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ रिज़वान के बीच टक्कर रहा है,

यह भी पढ़े-

* IPL 2023: चोटिल Glenn Maxwell की वापसी को लेकर RCB के क्रिकेट निदेशक ने दिया अपडेट, DK के लिए कही बड़ी बात

“..आप उसे आउट नहीं कर सकते”, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस पाकिस्तानी स्टार की तारीफ के पुल बांधे

Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 5 टेस्ट मैचों के लिए इन शहरों को मिल सकती है मेजबानी 

लेकिन टी20 विश्व कप निराशाजनक रहने के बाद रिज़वान नंबर दो पर आ चुके हैं और उनके ओपनिंग जोड़ीदार बाबर आज़म (Babar Azam) ने डेवोन कॉनवे का स्थान लिया है जिनकी रैंकिंग में लगातार गिरावट आ रही थी.

टॉप-10 से हुए बाहर विराट कोहली

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) जो इस साल टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने हैं वो नंबर 10 की रैंकिंग से फिसल कर टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. फ़िलहाल विराट कोहली 663 अंको के साथ 11वें पायदान पर काबिज हैं. बात करें इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की तो हेल्स भी शानदार वापसी करते हुए 12वें पायदान पर काबिज हो चुके हैं. हेल्स ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफइनल में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी कर जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें कहां तक सही, जानें यहां पर

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच शर्तों के साथ युद्धविराम लागू | NDTV India