IND vs SA, 3rd ODI: विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लगाया गले से लेकिन कोच गौतम गंभीर को नहीं, रिएक्शन ने मचाई खलबली

Virat Kohli -Gautam Gambhir Handshake Video: सोशल मीडिया पर कोहली औऱ गंभीर के बीच मैच के बाद जो घटना घटी है उसे लेकर फैन्स फिर से तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. बता दें कि काफी समय से रिपोर्ट में ये बातें सामने आई है कि दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli With -Gautam Gambhir after the match
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज दो-एक से अपने नाम की
  • यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली जबकि विराट कोहली ने नाबाद पैंसठ रन और रोहित शर्मा ने पचहत्तर रन बनाए
  • मैच के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा को गले लगाया पर गौतम गंभीर के साथ केवल हैंडशेक किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Virat Gambhir Handshake Video: भारत ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली ने 45 गेंद पर 65 रन की नाबाद पारी खेली, इसके अलावा रोहित शर्मा ने 75 रन बनाए. भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. वहीं, मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा फैन्स कर रहे हैं. हुआ ये कि जब खिलाड़ियों ने एक दूसरे से बधाई देने का सिलसिला किया तो हैंडशेक जेस्चर के दौरान विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर का आमना-सामना हुआ. दरअसल, हैंडशेक के दौरान जब कोहली, गंभीर के सामने पहुंचे रहे तो उनसे पहले उन्होंने रोहित शर्मा को गले से लगाया. लेकिन जब गंभीर की बारी आई तो कोहली ने सिर्फ हैंडशेक से काम चलाया. यहीं नहीं, कोहली और गंभीर ने एक दूसरे को ज्यादा कुछ कहा भी नहीं. इस घटना के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर फिर से गंभीर और कोहली के टकराव को लेकर बात करने लगे हैं. 

रोहित को लगाया गले से लेकिन गंभीर को नहीं

सोशल मीडिया पर कोहली औऱ गंभीर के बीच मैच के बाद जो घटना घटी है उसे लेकर फैन्स फिर से तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. बता दें कि काफी समय से रिपोर्ट में ये बातें सामने आई है कि दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं, हालांकि अभी तक इस बातों को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया गया है. 

हालांकि प्रेस से बात करते हुए गंभीर ने कोहली और रोहित को क्लास खिलाड़ी करार दिया. गंभीर ने मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए कहा, "विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव ज़रूरी है. वे लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे ऐसा ही करते रहेंगे, जो टीम के लिए ODI में ज़रूरी होने वाला है.

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड 
'रन मशीन' विराट कोहली ने 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' खिताब जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है. साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 151 की औसत के साथ 302 रन बनाने वाले कोहली को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. यह अंतरराष्ट्रीय करियर में विराट कोहली का 20वां 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' खिताब था. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 19 बार इस खिताब को जीता। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (17) इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, जबकि जैक्स कैलिस (14) और सनथ जयसूर्या (13) इस फेहरिस्त में क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं.

वनडे फॉर्मेट में यह विराट कोहली का 11वां 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' खिताब रहा। इस फॉर्मेट में वह सनथ जयसूर्या के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर मौजूद हैं.  सचिन तेंदुलकर (14) यहां शीर्ष पर हैं, जबकि क्रिस गेल और शॉन पोलक ने 8-8 बार इस अवॉर्ड को जीता है.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire: क्लब में नहीं था Exit Gate, Demolition के दिए गए थे आदेश, Congress नेता का आरोप