"ये क्या हुआ.." नेपाली बल्लेबाज ने की सिराज की धुनाई, गेंदबाज का माथा ठनका, बैटर को घूरने लगे, Video

Mohammed Siraj vs Kushal Bhurtel: नेपाल के बल्लेबाज ने सिराज की जमकर धुनाई की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mohammed Siraj vs Kushal Bhurtel: सिराज का हुआ बुरा हाल

Mohammed Siraj vs Kushal Bhurtel: नेपाल के ओपनर बल्लेबाज कुशल भुर्टे (Kushal Bhurtel) ने 25 गेंद पर 38 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया. भारतीय गेंदबाजों के खिसाफ Kushal Bhurtel ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी, हालांकि उनका कैच भी जरूर छूटा था लेकिन इसके बाद भुर्टे ने भारतीय गेंदबाजों की खूब खबर ली, यही नहीं कुशल  ने सिरीज के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर नेपाल के फैन्स का दिल जीत लिया वहीं सिराज खुद को यकीन ही नहीं कर पाए. 

दरअसल, नेपाल की पारी के छठे ओवर में कुशल ने सिराज के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाया. जिससे सिराज हैरान रह गए और बल्लेबाज को घूरने लगे. सोशल मीडिया पर सिराज का रिएक्शन वायरल हो रहा है. सिराज एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और उनके खिलाफ कुशल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर दुनिया को यकीनन हैरान कर दिया. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

वैसे, कुशल का विकेट शार्दुल ठाकुर को मिला, नेपाल के ओपनर का कैच विकेटकीपर ईशान किशन ने लिया. नेपाल के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर भारतीय कप्तान  रोहित शर्मा  की रणनीति को एक तरह से फेल करने में सफल रहे. हाालांकि जब मैच शुरू  हुआ तो 20 गेंद के अंदर भारतीय फील्डरों ने 3 कैच छोड़े, एक कैच कोहली ने भी टपकाया था.  इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के बीच भारत और फ्रांस के बीच 26 रफ़ाल M लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौता
Topics mentioned in this article