श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर एक बार फिर झूमा 'पठान', हरभजन के साथ मिलकर किया भांगड़ा, Video

अफगानिस्तान की इस धमाकेदार जीत के बाद अफगान फैंस सहित भारतीय फैंस और एक्सपर्ट्स ने भी जमकर जश्न मनाया. इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद बीच मैदान में राशिद खान के साथ भांगड़ा करने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बार फिर से खुशी से झूमते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Cup 2023: जमकर मनाया गया जश्न

Irfan Pathan: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने इस सीजन अब तक छह में से तीन मैचों में जीत हासिल की है. सोमवार (30 सितंबर) को पुणे के मैदान पर खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 7 विकटों से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. अफगानिस्तान की इस धमाकेदार जीत के बाद अफगान फैंस सहित भारतीय फैंस और एक्सपर्ट्स ने भी जमकर जश्न मनाया. इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद बीच मैदान में राशिद खान के साथ भांगड़ा करने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान एक बार फिर से खुशी से झूमते नजर आए.

यह भी पढ़ें: Jos Buttler: "मुझे यकीन नहीं था कि..." टीम इंडिया के हाथों हार के बाद 'उदास' हुए कप्तान बटलर का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

Advertisement

Advertisement

इरफान और हरभजन ने किया भांगड़ा
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की शानदार जीत के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान और हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में दोनों ही पूर्व खिलाड़ी ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में अफगान टीम की इस जीत के बाद भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. इरफान और हरभजन का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

राशिद खान के साथ भी मनाया था जश्न 
इरफान पठान ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की जीत को पहली बार सेलिब्रेट नहीं किया है. इससे पहले जब अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को हराया था, तब भी इरफान ने अफगान टीम के सुपरस्टार लेग-स्पिनर राशिद खान के साथ बीच मैदान में जमकर भांगड़ा किया था. इरफान और राशिद का यह डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

सभी वर्ल्ड चैम्पियन टीमों के दी मात
अफगानिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन इसलिए भी सभी को चौंकाया क्योंकि टीम ने अपनी तीनों ही जीत वर्ल्ड चैम्पियन टीमों को हराकर दर्ज की है. इस दौरान युवा सितारों वाली इस टीम अपने तीसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पांचवें मुकाबले में साल 1992 वर्ल्ड कप की विजेता टीम पाकिस्तान को मात दी थी. जबकि अफगानिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में साल 1996 वर्ल्ड कप की चैम्पियन श्रीलंका को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun Stampede Case: Allu Arjun का Political Connection, क्यों Revanth Reddy जोड़ रहे हैं Chiranjeevi का नाम?