Travis Head viral, IPL 2025: ट्रेविस हेड का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स हेड को लेकर बुरी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शख्स यह कहते हुए नजर आ रहा है कि उसने ट्रेविस हेड के साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश की, लेकिन क्रिकेटर ने सीधे मना कर दिया. फैन का दावा है कि "ट्रेविस हेड ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया.हमने हेड को सर पर चढ़ा रखा है. हैदराबाद के फैन उन्हें प्यार करते हैं लेकिन उनका एटीट्यूड बर्दाश्त करने के लायक नहीं है". सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं.
बता दें कि ट्रेविस हेड आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा है. इस सीजन हेड के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक निकले हैं. हेड और अभिषेक शर्मा लगातार फ्लॉप रहे हैं, यही कारण है कि हैदराबाद की टीम इस सीजन प्वाइंट्स टेबल में वर्तमान में सबसे आखिरी पायदान पर है. ट्रेविस हेड ने अबतक इस सीजन आईपीएल में 5 मैच खेले हैं और 148 रन बनाए हैं. ओवरऑल ट्रेविस हेड की बात करें तो हैदराबाद के ओपनर ने अबतक 30 मैच खेलकर 920 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है.