MS Dhoni: बच्चों से लेकर उम्रदराज लोग भी धोनी के फैन है. इस समय माही आईपीएल खेल रहे हैं. इस दौरान धोनी को उनके एक बुजुर्ग फैन्स से मिलने का भी मौका मिला है. जिस 88 साल की महिला फैन से धोनी की तस्वीर सामने आई है वह कोई और नहीं बल्कि साउथ की अभिनेत्री और बीजेपी नेता खुशबु सुंदर की सास हैं. खुशबू सुंदर( Khushbu Sundar) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस प्यारी तस्वीर को शेयर किया है और लिखा है, 'हीरो बनाए नहीं जाते, वे पैदा होते हैं. धोनी यह साबित करते हैं. हमारे सीएसके (CSK) के थाला धोनी के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वो मेरी सास से मिले, जो 88 साल की हैं, जो धोनी की फैन हैं, माही, आपने उनके जीवन में अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से कई और साल जोड़ दिए हैं. इसके लिए आपको मेरा प्रणाम. इसे संभव बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को भी मेरा आभार.'
बता दें कि एबी डिविलियर्स ने धोनी को आईपीएल का 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' खिलाड़ी बताया है.. मिस्टर 360* के नाम से मशहूर एबी ने जियो सिनेमा पर पूछे गए इस सवाल का जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया है. एबी से सवाल किया गया और पूछा गया कि आईपीएल का 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (IPL 'GOAT) कौन है तो इसपर एबी ने रिएक्ट किया और जवाब में एम एस धोनी (MS Dhoni) का नाम लिया.
सीएसके 4 बार जीतने में सफल रही है आईपीएल
धोनी आईपीएल के इतिहास में एक मात्र ऐसे कप्तान हैं जो सीएसके की कप्तानी साल 2008 से करते आ रहे हैं. यही नहीं धोनी आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी की है. माही की कप्तानी में सीएसके 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.
--- ये भी पढ़ें ---
* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi