Vijay Mallya : 'मैंने ही कोहली और गेल को चुना था...', RCB के चैंपियन बनने पर इमोशनल हुए विजय माल्या, रिएक्शन वायरल

Vijay Mallya Viral Tweet on RCB IPL Champion: कोहली का 18 साल का सपना भी पूरा हो गया. आरसीबी के खिताब जीतने के बाद टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या भी काफी भावुक नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vijay Mallya Viral Post on RCB IPL Champion

Vijay Mallya on RCB IPL Champion:  आरसीबी ने आखिकार आईपीएल का खिताब जीत लिया. आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफलता हासिल की. कोहली का 18 साल का सपना भी पूरा हो गया. आरसीबी के खिताब जीतने के बाद टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या भी काफी भावुक नजर आए. विजय माल्या ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आरसीबी आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनी है. 2025 के टूर्नामेंट तक शानदार अभियान. बेहतरीन कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के साथ एक संतुलित टीम जो बोल्ड खेल रही है. बहुत-बहुत बधाई! ई साला कप नामदे!!"

इसके अलावा माल्या ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "जब मैंने आरसीबी की स्थापना की थी तो मेरा सपना था कि आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु आए. मुझे युवा खिलाड़ी के रूप में दिग्गज किंग कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह उल्लेखनीय है कि वह 18 सालों से आरसीबी के साथ हैं. मुझे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को चुनने का भी सम्मान मिला, जो आरसीबी के इतिहास का एक अमिट हिस्सा हैं. आखिरकार, आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई..बधाई और फिर से उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को साकार किया.. आरसीबी के प्रशंसक सबसे अच्छे हैं और वे आईपीएल ट्रॉफी के हकदार हैं.  ई साला कप बेंगलुरु बारुथे!

वहीं, दूसरी ओर विजाय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या का भी रिएक्शन सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. सिद्धार्थ माल्या आरसीबी की जीत के बाद इसका जश्न  भरपूर अंदाज में मनाते हुए नजर आए हैं. सिद्धार्थ ने इंस्टा पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.  सिद्धार्थ ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, '18 साल बहुत लंबा था. मुझे नहीं पता इस मौके पर क्या कहूं..'

Advertisement

बता दें कि फाइनल में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 190 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद पंजाब किंग्स 7 विकेट पर 184 रन ही बनास की. पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया. कोहली की आरसीबी पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल हो गई. 

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: कल्प केदार मंदिर के मुख्य पुजारी के घर पर मातम, भाई लापता, परिवार
Topics mentioned in this article