23 days ago

Vijay Hazare Trophy Highlights: बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले हुए. पूरे देश भर में एलीट ग्रुप और प्लेट ग्रुप को मिलाकर कुल 19 मुकाबले खेले गए. बीसीसीआई के निर्देश के बाद रोहित और कोहली के साथ साथ स्टार खिलाड़ियों की वापसी से फैंस की नजरें टूर्नामेंट पर थी. सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले रोहित शर्मा ने बिल्कुल 'हिटमैन' शैली में शतकीय पारी खेलकर गुलाबी शहर के क्रिकेटप्रेमियों के लिये क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शानदार तोहफा दिया. तो विराट कोहली ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने शतक ठोक दिल्ली को जीत दिलाई. रोहित ने अपने कैरियर का 37वां लिस्ट ए शतक जमाते हुए 93 गेंदों में 155 रन बनाए. तो कोहली ने लिस्ट ए करियर का 57वां शतक लगाया और लिस्ट ए में सबसे तेज 16 हजार रनों के मामले में सचिन को पीछे छोड़ा. 

वहीं अन्य मुकाबलों में बिहार के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने सुर्खियां बटोरी, जिन्होंने 190 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल, बिहार को रिकॉर्ड 574 के स्कोर पर पहुंचाया. बुधवार को वैभव अपने दोहरे शतक से चूक गए. लेकिन ओडिशा के स्वाास्तिक सामल ने दोहरा शतक जड़ा, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं मिला पाए.

VIRAT KOHLI, ROHIT SHARMA AND OTHERS' VIJAY HAZARE TROPHY MATCHES Highlights

दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश लाइव स्कोर

मुंबई बनाम सिक्किम लाइव स्कोर

अरुणाचल प्रदेश vs बिहार स्कोरकार्ड

Dec 24, 2025 18:14 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मेघालय ने मिजोरम को हराया

मेघायल ने किशन लिंगदोह और अर्पित भटेवरा की शतकीय पारी के दम पर मेघायल ने 291 रन बनाए. इसके जवाब में मिजोरम 212 रनों पर ऑलआउट हो गई. मिजोरम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोसेफ लालथानखुमा रहे जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली. जबकि मेघायल के लिए आकाश चौधरी ने 6 विकेट झटके.

Dec 24, 2025 18:07 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: सौराष्ट्र ने ओडिशा को हराया

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: स्वास्तिक सामल के दोहरे शतक के बावजूद ओडिशा को सौराष्ट्र के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. ओडिशा 5 विकेट से मैच हार गई. ओडिशा ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाए. स्वास्तिक सामल ने 169 गेंदों में 21 चौके और 8 छक्कों के दम पर 212 रनों का पारी खेली. उनके अलावा बिप्लब सामंत्रे ने 91 गेंदों में 100 रन बनाए जिससे ओडिशा ने सौराष्ट्र को जीत के लिए 346 का लक्ष्य दिया. सौराष्ट्र ने इसके जवाब में समर गज्जर की नाबाद 132 रनों की पारी के दम पर 7 गेंद रहते ही लक्ष्य का पीछा किया. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 18:03 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: पंजाब ने महाराष्ट्र को 51 रन से हराया

पंजाब ने महाराष्ट्र को हरा दिया है. नमन धीर, अनमोलप्रीत सिंह शतक से चूक गए जबकि प्रभसिमरन सिंह ने अर्द्धशतकीय पारी खेली. नमन धीर ने 78 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाए. वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 78 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. महाराष्ट्र के लिए रामाकृष्णा घोष  ने 3 विकेट झटके. महाराष्ट्र के लिए पृथ्वी शॉ ने 46 तो अंकित बावने ने 45 रनों का पारी खेली. वहीं रामाकृष्णा ने 73 रन बनाए. पंजाब के लिए सुखदीप बाजवा और कृष भगत ने 2-2 विकेट झटके. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 17:55 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: यूपी ने 84 रनों से जीता मैच

राजकोट में खेले गए इस मैच में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए. यूपी की ओर से इस मैच में चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई. सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 81 गेदों पर 81 रन और आर्यन जुयान ने 96 गेदों पर 80 रन बनाए. जबकि ध्रुव जुरेल ने 61 गेंदों पर 80 रन बनाए. कप्तान रिंकू सिंह ने 48 गेदों पर 67 रनों की तेज पारी खेली.  325 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 43 ओवर में 240 रन बनाकर आल आउट हो गई. हैदराबाद की ओर से तन्मय अग्रवाल ने 43 गेंदों पर 53 रन बनाए. (स्कोकार्ड)

Dec 24, 2025 17:54 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: गोवा ने छत्तीसगढ़ को हराया

जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर हुए अभी मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए. छत्तीसगढ़ के लिए अमनदीप खरे ने 76 रनों की पारी खेली.उनके अलावा मयंक वर्मा ने 64 रन बनाए. गोवा के लिए वासुकी कौशिक और दीपराज गांवकर के खाते में 4-4 विकेट आए. इसके जवाब में गोवा के लिए स्नेहल कौथंकर ने नाबाद 107 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई.स्नेहल ने 116 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के के दम पर 107 रन बनाए. उनके अलावा कश्यप बखले ने 48 और ललित यादव ने 43 रनों की पारी खेली. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 17:49 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: बंगाल ने विदर्भ को 3 विकेट से जीता

राजकोट में खेले गए इस मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए. विदर्भ की ओर से अमन मोखाडे ने 99 गेदों पर 110 रन बनाए. जबकि धुव्र शोरे ने 125 गेदों पर 136 रन बनाए.  383 रनों का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. बंगाल की ओर से अभिषेक पोरेल ने 35 गेंदों पर 56 रन, अभिमन्यु ईश्वरन ने 67 गेदों पर 71, संदीप कुमार ने 49 गेदों पर 68 और शहबाज अहमद ने 58 गेंदों पर 71 रन बनाए. (स्कोरकार्ड)

Advertisement
Dec 24, 2025 17:48 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: बड़ौदा ने असम को 5 विकेट से हराया

सौराष्ट्र में खेले गए इस मैच में असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 282 रन बनाए. असम की ओर से सलामी बल्लेबाज प्रद्युन सैकिया ने 83 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान सुमित घडीगांवकर 53 गेदों पर 55 रन बनाए. 283 रनों का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ने 47.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. बड़ौदा की ओर से प्रियांशु मोलिया ने 87 गेंदों पर 72 रन बनाए. जबकि विष्णु सोलंकी ने 62 गेदों पर नाबाद 88 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 17:47 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: केरल ने त्रिपुरा को हराया

अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 348 रन बनाए. केरल की ओर से एक शतक और दो फिफ्टी लगे. विष्णु विनोद ने 62 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि कप्तान रोहन कन्नुममल ने 92 गेदों पर 94 रनों की पारी खेली. बाबा अपराजित ने 73 गेदों पर 64 रनों की पारी खेली.  349 रनों का पीछा करने उतरी त्रिपुरा की टीम 36.5 ओवर में 203 रन बनाकर आलआउट हो गई.त्रिपुरा की ओर से श्रीदाम पॉल ने 50 गेदों पर 67 रनों की पारी खेली. (स्कोरकार्ड)

Advertisement
Dec 24, 2025 17:46 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: कर्नाटक ने झारखंड को हराया

अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 412 रन बनाए. झारखंड की ओर से कप्तान ईशान किशन ने 39 गेंदों पर धुआंधार 125 रनों की पारी खेली. ईशान ने मात्र 33 गेंदों पर शतक जमाया. जो लिस्ट-ए में दूसरा सबसे तेज शतक है.  कप्तान ईशान किशन के अलावा झारखंड से विराट सिंह ने 68 गेदों पर 88 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 47 गेदों पर 63 रनों की पारी खेली.  

413 रनों की पीछा करने उतरी कर्नाटक के  सलामी बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शुरुआत दी. देवदत्त ने 118 गेदों पर 147 रनों की पारी खेली. जबकि मयंक ने 34 गेदों पर 54 रनों की पारी खेली. अंत में अभिनव मनोहर ने 32 गेदों पर 56 और धुव्र प्रभाकर ने 22 गेदों पर 40 रन बनाकर टीम को 15 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 17:45 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मध्य प्रदेश Vs राजस्थान: एमपी 99 रनों से जीता

अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 287 रन बनाए. एमपी की ओर से सलामी बल्लेबाज यश दुबे ने 132 गेदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली. 288 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 43.2 ओवर में 188 रन बनाकर सिमट गई. राजस्थान की ओर से मनेंद्र सिंह ने 58 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली.  (स्कोरकार्ड)

Advertisement
Dec 24, 2025 17:39 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: तमिलनाडु ने पुडुचेरी को हराया

तमिलनाडु ने पुडुचेरी को 101 रनों से हरा दिया है. तमिलनाडु के गुरजापनीत सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. एन जगदीशन ने 67 रनों की पारी खेली. जबकि प्रदोष रंजन ने 73 रनों का पारी खेली, जिसके दम पर तमिलनाडु ने 7 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए. इसके जवाब में पुडूचेरी सिर्फ 209 रनों पर सिमट गई. पुडूचेरी की तरफ से नेयान कांगायान ने 60 रन बनाए. जबकि सिद्धांत ने 37 रनों की पारी खेली. वहीं मारिमुथु विक्नेश्वरन ने 33 रनों की पारी खेली. तमिलनाडु के लिए गुरजापनीत ने 32 रन देकर 4 विकेट झटके. तमिलनाडु के लिए साई किशोर और सचिन राठी ने 2-2 विकेट झटके. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 17:01 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: हरियाणा ने रेलवे को हराया

हरियाणा ने रेलवे को हराया को 6 विकेट से हरा दिया. हरियाणा ने 9 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए थे और रेलवे को जीत के लिए 268 का लक्ष्य दिया था. इसके  जवाब में रेलवे ने 43.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. रेलवे के लिए रवि सिंह ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली. (स्कोरकार्ड)

Advertisement
Dec 24, 2025 16:58 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मणिपुर ने नागालैंड को हराया

मणिपुर ने नागालैंड को हरा दिया है. मणिपुर एक विकेट से जीतने में सफल हुआ. नागालैंड ने 48.3 ओवर में 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में मणिपुर ने 1 गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया. मणिपुर के लिए फेरोइजम जोतिन सिंह ने 77 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों के दम पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली. उनके अलावा उनेन्याई ख्वाइराकपम ने 47 रन बनाए. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 16:36 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: 4 विकेट से जीती दिल्ली

दिल्ली ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है. आंध्र ने 50 ओवर में रिकी भुई की 122 रनों की पारी के दम पर 298 रन बनाए थे. दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह ने 5 तो प्रिंस यादव ने 3 विकेट झटके. इसके जवाब में दिल्ली ने 37.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम किया. दिल्ली के लिए विराट कोहली ने 131 रनों की पारी खेली है. जबकि नितीश राणा ने 77 रन बनाए हैं. सत्यनारायण राजू और एम हेमंत रेड्डी ने 2-2 विकेट झटके. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 16:29 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: जम्मू कश्मीर ने चडिंगढ़ को हराया

जम्मू कश्मीर ने चडिंगढ़ को हरा दिया है. शुभम खजुरिया की शतकीय पारी के दम पर जम्मू ने 37 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चडिंगढ़ ने तरणप्रीत सिंह की 43 रनों की पारी के दम पर 39.5 ओवरों में 208 रन बनाए. जम्मू कश्मीर के लिए लोन नासिर ने 4 विकेट लिए. जबकि आकिब नबी और आबिद मुश्ताक ने 2-2 विकेट झटके. 209 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू एंड कश्मीर ने शुभम खजुरिया के नाबाद शतक के दम पर 10 विकेट से मैच जीता. उनके अलावा कमरैन इकबाल ने 73 रनों की पारी खेली. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 16:22 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: कर्नाटक को 100 गेंदों में में चाहिए 144 रन

कर्नाटक को 20 ओवर में जीत के लिए 173 रन चाहिए.  कप्तान ईशान किशन की शतकीय पारी के दम पर झारखण्ड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 412 रन बनाए. कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल शतक जड़ चुके हैं और अपडेट के समय तक 115 पन बना चुके हैं. दूसरे छोर पर उनके साथ श्रीजीत कृष्णन हैं. कर्नाटक ने 33.2 ओवर में 269 रन बना लिए हैं और उन्हें जीत के लिए 100 गेंदों में 144 रन चाहिए. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 16:16 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित के शतक से जीता मुंबई

रोहित शर्मा के शतक से मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा की 155 रनों की पारी के दम पर मुंबई को 8 विकेट से जीत दिलाई. रोहित मैन ऑफ द मैच रहे. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 16:14 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: हिमाचल ने उत्तराखण्ड को हराया

हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखण्ड को हराया दिया है. हिमाचल ने 95 रनों से मैच अपने नाम किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए  हिमाचल ने 259 रन बना थे. हिमाचल के लिए इनेश महाजन ने 60, पुखराज मान ने 48, अमनप्रीत ने 38 रनों की पारी खेली.  उत्तराखण्ड के लिए देवेन्द्र सिहं बोरा ने 4 विकेट झटके. 

260 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखण्ड 164 रनों पर ऑल-आउट हो गई. उत्तराखण्ड के लिए आंजनेय सूर्यवंशी ने 55 रनों की पारी खेली. जबकि जगदीश सुचित ने 51 रन बनाए. हिमाचल के लिए आकाश वशिष्ट ने 3 और अमनप्रीत सिंह ने 2 विकेट झटके. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 16:10 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को रौंदा

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 397 रनों से रौंद दिया है. वैभव सूर्ववंशी, आयुष लोहारुका और साकिबुल गनी की शतकीय पारियों के दम पर बिहार ने 50 ओवर में 574 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में अरुणाचल की टीम 177 रनों पर सिमट गई. बिहार के लिए आकाश राज और सूरज कश्यप ने 3-3 विकेट झटके. अरुणाचल के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कामाश यांगफो रहे. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 16:07 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली आउट

विराट कोहली को जाना होगा. उनकी मैराथन पारी का अंत हुआ. 101 गेंदों में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. कोहली ने 131 रन बनाए. कोहली की पारी से दिल्ली जीत के करीब है. दिल्ली को जीत के लिए 299 का लक्ष्य मिला है. 33.2 ओवर में उसका स्कोर 276/3 है.

Dec 24, 2025 16:01 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: गुजरात ने सर्विसेज को हराया

गुजरात ने सर्विसेज को 8 विकेट से हरा दिया है. सर्विसेज 184 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. सर्विसेज के लिए सर्वाधिक  रन बनाने वाले बल्लेबाज नकुल शर्मा रहे. नकुल शर्मा ने 39 रनों की पारी खेली. जबकि मोहित अहलावत ने 35 रन बनाए. गुजरात के लिए अरज़ान नागवासवल्ला ने 4 विकेट झटके. जबकि रवि बिश्नोई ने 3 विकेट निकाले. 185 का लक्ष्य गुजरात के लिए मुश्किल नहीं था. आर्या देशाई ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली. वहीं उर्विल पटेल ने 37 और अभिषेक देशाई ने 36 रन बनाए. (स्कोरकार्ड)

Dec 24, 2025 15:56 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: जीत की ओर दिल्ली

दिल्ली को जीत के लिए अब 20 ओवर में 54 रन चाहिए. कोहली अभी भी क्रीज पर खड़े हैं. कोहली 94 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर उनके साथ नीतीश राणा हैं, जो अर्द्धशतक जमा चुके हैं. 

Dec 24, 2025 15:45 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: कुछ ऐसे कोहली ने जमाया शतक

Dec 24, 2025 15:41 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates:कोहली का शानदार शतक

विराट कोहली का 58वां लिस्ट ए शतक

लिस्ट A में सबसे ज़्यादा शतक

60 - सचिन तेंदुलकर

58 - विराट कोहली*

44 - ग्राहम गूच

40 - ग्रीम हिक

39 - कुमार संगकारा

37 - रोहित शर्मा

Dec 24, 2025 15:37 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली ने भी जमाया शतक

रोहित के बाद अब कोहली ने भी शतक ठोक दिया है. कोहली ने 85 गेंद पर अपना शतक पूरा किया अपनी पारी में कोहली ने अबतक 11 चौके और तीन छक्के लगाए हैं. 

दिल्ली 225/2 (28.1 ओवर)

Dec 24, 2025 15:30 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: शतक से 3 रन दूर कोहली

आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में कोहली शतक से 3 रन दूर हैं. कोहली ने 88 रन बना लिए हैं. 

दिल्ली 205/2 (26.4 ओवर), टारगेट 299 रन

Dec 24, 2025 15:28 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित के शतक से जीता मुंबई

मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने 30.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सिक्किम ने 50 ओवर में 236 रन बनाए थे, मुंबई की ओर से रोहित ने 155 रन की पारी खेली और टीम के जीत दिला दी. 

Dec 24, 2025 15:23 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली अब शतक की ओर

दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली अपने शतक के करीब हैं. कोहली इस समय 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके और तीन छक्के लगाए हैं. 

दिल्ली 190/2 (25 ओवर)

Dec 24, 2025 15:19 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्म 155 रन बनाकर आउट

रोहित शर्मा 155 रन बनाकर आउट हुए हैं. रोहित ने अपनी पारी में 18 चौके और 9 चौके लगाए हैं. रोहित ने 94 गेंद पर अपना शतक पूरा किया है. रोहित के रूप में मुंबई को दूसरा झटका लगा है. 

मुंबई 229/2 (29.4 ओवर), टारगेट 237

Dec 24, 2025 15:13 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्मा के 150 रन पूरे

हिट मैन रोहित ने 91 गेंद पर 150 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ने 9 छक्के और 17 चौके जड़े हैं. सिक्किम के गेंदबाजों की लाइन और लेंथ खो सी गई है. मुंबई जीत के करीब है. 

मुंबई 221/1 (28.4 ओवर)

Dec 24, 2025 15:07 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मुंबई के 202 रन पूरे

मुंबई के 202 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा 135 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 83 गेंद पर135 रन ठोक दिए हैं. अपनी पारी में हिट मैन ने 14 चौके और 9 छक्के उड़ाए हैं. 

 मुंबई 203/1 (27.1 ओवर), टारगेट 237 रन

Dec 24, 2025 15:03 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली 62 रन पर

उधर आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली भी शतक की ओर बढ़ रहे हैं. कोहली ने 57 गेंद पर 62 रन बना लिए हैं, कोहली ने 7 चौका और एक छक्का लगाया है. 

दिल्ली 156/2 (20 ओवर) टारगेट 299 रन

Dec 24, 2025 14:58 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित पहुंचे 120 रन पर

रोहित शर्मा 120 रन पर पहुंच चुके हैं. 73 गेंद पर हिट मैन ने 120 रन बना लिए हैं. रोहित के बल्ले से अबतक 12 चौके और 8 छक्के निकले हैं. रोहित के साथ क्रीज पर मुशीर खान मौजूद हैं. मुशीर खान ने 19 गेंद पर 21 रन बनाए हैं. मुंबई ने अबतक 185/1 (25 ओवर) टारगेट 237 रन

Dec 24, 2025 14:53 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित की धुआंधार बल्लेबाजी, 37वां लिस्ट ए शतक

लिस्ट ए क्रिकेट में रोहित शर्मा का यह 37वां शतक है. रोहित की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया है. 

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक

◎ 60: सचिन तेंदुलकर (538)

◎ 57: विराट कोहली (329)

◎ 44: ग्राहम गूच (601)

◎ 40: ग्रीम हिक (630)

◎ 39: के संगकारा (501)

◉ 37: रोहित शर्मा (339)

◎ 34: रिकी पोंटिंग (445)

Dec 24, 2025 14:50 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: विराट कोहली का भी अर्धशतक

दूसरी ओर विराट कोहली भी अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं, आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में कोहली इस समय 46 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद हैं.  लाइव स्कोर

दिल्ली 140/2 (22.0 ओवर), टारगेट 299 रन

Dec 24, 2025 14:47 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित का तूफानी शतक, मु्ंबई की धमाकेदार बल्लेबाजी

Dec 24, 2025 14:43 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित का 62 गेंद पर शतक

रोहित शर्मा ने 62 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया है. फैन्स गदगद हैं, रोहित ने अबतक अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. 


मुंबई 154/1 (21.2 ओवर)

Dec 24, 2025 14:42 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शतक से एक रन दूर

रोहित शर्मा 99 रन पर खेल रहे हैं. अपने शतक की ओर, दूसरी  ओर आंध्र प्रदेश के खिलाफ विराट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 

Dec 24, 2025 14:40 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित के साथ अब क्रीज पर मुशीर खान हैं .

Dec 24, 2025 14:39 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मुंबई का गिरा पहला विकेट

अंगकृष रघुवंशी 38 रन बनाकर आउट हुए हैं. मुंबई का पहला विकेट गिरा है.

मुंबई 141/1 (19.4 ओवर)

Dec 24, 2025 14:33 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्मा शतक से 4 रन दूर

रोहित शर्मा शतक से 4 रन दूर हैं, रोहित 96 रन पर पहुंच गए हैं. 

मुंबई 135/0 (18.2 ओवर), टारगेट 237 रन

Dec 24, 2025 14:32 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates:रोहित शर्मा का तूफान

Dec 24, 2025 14:31 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्मा शतक की ओर

रोहित शर्मा शतक की ओर हैं. रोहित 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. फैन्स गदगद हैं. 

मुंबई 123/0 (17.4 ओवर)

Dec 24, 2025 14:23 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मुंबई के 100 रन पूरे

मुंबई के 100 रन पूरे हो हैं, मुंबई ने अबतक 16 ओवर में 109 रन बना लिए हैं. रोहित 48 गेंद पर 77 रन बनाकर नाबाद हैं. अंगकृष रघुवंशी 29 रन बनाकर नाबाद हैं, मुंबई को जीत के लिए 237 रन बनाने हैं. 

मुंबई 110/1 (16.2 ओवर)

Dec 24, 2025 14:15 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: शतक की ओर बढ़ रहे हिट मैन

सिक्किम के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा शतक की ओर बढ़ रहे हैं. फैन्स गगदद हैं. रोहित ने अबतक 41 गेंद पर 67 रन बना लिए हैं. 

मुंबई 95/0 (14.1 ओवर)

Dec 24, 2025 14:08 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोको मैदान पर

दिल्ली की ओर से विराट कोहली खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेल रहे हैं. 

रोहित इस समय 56 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली 28 रन बनाकर नाबाद हैं. 

Dec 24, 2025 14:05 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मैच में कोहली का धमाका

विराट कोहली आंध्र प्रदेश  के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली ने अबतक 15 गेंद पर 27 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्के जमा चुके हैं. 

दिल्ली 55/1 (7 ओवर) टारगेट 299

Dec 24, 2025 13:56 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित ने 27 गेंद पर ठोका अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 27 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर दिया है, मुंबई की टीम ने तेज गति से रन बनाने का कमाल किया है. 

मुंबई 67/0 (9.2 ओवर)

Dec 24, 2025 13:52 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: मुंबई के 50 रन पूरे

रोहित के साथ ओपनिंग में अंगकृष रघुवंशी ओपनिंग कर रहे हैं, खासकर रोहित शर्मा आक्रामक अंदाज में रन बटोर रहे हैं. रोहित ने अबतक 44 रन बना लिए हैं, 

मुंबई 57/0 (8.2 ओवर) टारगेट 237 रन

Dec 24, 2025 13:45 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजी

रोहित शर्मा सिक्किम के खिलाफ मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं रोहित ने अबतक अपनी पारी में 17 गेंद खेलकर 28 रन बना लिए हैं जिसमें  4 चौके और तीन छक्के लगा दिए हैं, 

मुंबई 42/0 (6.3 ओवर)

Dec 24, 2025 13:34 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित की बल्लेबाजी शूरू

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित ने अबतक 11 गेंद पर 14 रन बना लिए हैं. जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल हैं. 

मुंबई 20/0 (4.0 ओवर) 

Dec 24, 2025 13:20 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: अब रोहित शर्मा करेंगे बल्लेबाजी

अब सबकी नजर रोहित शर्मा पर होगी. मुंबई की टीम को जीत के लिए 237 रन बनानें होंगे. 

Dec 24, 2025 13:20 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates:सिक्किम ने मुंबई को दिया 237 रन का टारगेट

सिक्किम ने 50 ओवर में 236/7 का सम्मानजनक स्कोर बनाया है, मुंबई को मैच जीतने के लिए 237 रन बनाने होंगे, अब रोहित शर्मा की बल्लेबाजी होगी शुरू.

Dec 24, 2025 13:13 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: रोहित शर्मा को देख फैन्स गदगद

सिक्किम के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को देखकर फैन्स गदगद हैं. 

Dec 24, 2025 12:35 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: बिहार की टीम ने 574 रन 6 विकेट पर बनाए

अरुणाचल प्रदेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बिहार की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाए. बिहार का यह विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर है. बिहार की ओर से वैभव ने 190 रन,  बिहार के कप्तान साकिबुल गनी  ने 40 गेंद पर 128 रन बनाए तो वहीं,  आयुष लोहारुका ने  116 रन की पारी खेली. 

बिहार 574/6 (50 ओवर) vs अरुणाचल प्रदेश

Dec 24, 2025 12:28 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE Updates: साकिबुल गनी ने रचा इतिहास

बिहार के कप्तान साकिबुल गनी लिस्ट ए में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाया है. साकिबुल गनी ने केवल 32 गेंद पर शतक ठोक दिया है. इसी मैच में वैभव ने 36 गेंद पर शतक लगाया था. 

Dec 24, 2025 12:15 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार की टीम का स्कोर 500 के पार हो गया है.

बिहार की टीम अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है. बिहार ने अबतक 511 रन बना लिए हैं. 

Dec 24, 2025 11:59 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार बढ़ रहा 500 की तरफ

बिहार की टीम अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 500 की तरफ बढ़ रहा है. अबतक 44.1 ओवर में बिहार ने 481 रन तीन विकेट पर बना लिए हैं. लाइव स्कोर

Dec 24, 2025 11:55 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: रोहित शर्मा को देखने के लिए फैन्स काफी संख्या में स्टेडियम पहुंचे हैं

Dec 24, 2025 11:05 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: दिल्ली और आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश  की टीम ने अबतक 2 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं. जानें लाइव अपडेट्स

Dec 24, 2025 11:00 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई बनाम सिक्किम

सिक्किम ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, 20 ओवर में 89/2 का स्कोर बनाया है. फैन्स रोहित शर्मा की बैटिंग देखने के लिए बेताब हैं. 

Dec 24, 2025 11:00 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार के वैभव सूर्यवंशी 190 रन बनाकर आउट

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी 190 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बिहार की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. बिहार का स्कोर 282/2 (30 ओवर)

Dec 24, 2025 10:03 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शतक

वैभव सूर्यवंशी ने केवल 36 गेंद पर शतक ठोक दिया है, वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया है. 

Dec 24, 2025 09:41 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: बिहार के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 25 गेंद पर ठोका पचासा

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 25 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया है. अपनी पारी में वैभव ने 8 चौके औऱ 2 छक्के लगाए हैं. इस मैच में बिहार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

अरुणाचल प्रदेश (प्लेइंग इलेवन): कामशा यांगफो (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यांश सिंह, तेची नेरी, तदाकमल्ला मोहित, नीलम ओबी, नबाम टेम्पोल, आदित्य वर्मा, धीरज एंटिन, तेची सानिया, मिबोम मोसु, तेची डोरिया

बिहार (प्लेइंग इलेवन): वैभव सूर्यवंशी, साकिबुल गनी (कप्तान), आयुष लोहारुका (विकेटकीपर), मंगल महरौर, पीयूष सिंह, आकाश राज, बिपिन सौरभ, सूरज कश्यप, हिमांशु तिवारी, साबिर खान, बादल कनौजिया

Dec 24, 2025 09:36 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: मुंबई और सिक्किम टीम की प्लेइंग इलेवन

मुंबई (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डीसूजा

सिक्किम (प्लेइंग इलेवन): ली योंग लेप्चा (कप्तान), आशीष थापा (विकेटकीपर), अमित राजेरा, रॉबिन लिंबू, गुरिंदर सिंह, क्रांति कुमार, पलजोर तमांग, अंकुर मलिक, के साई सात्विक, एमडी सप्तुल्ला, अभिषेक केआर शाह

Dec 24, 2025 09:36 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली: ऋषभ पंत, प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, विराट कोहली, आयुष बडोनी, नितीश राणा, सिमरजीत सिंह, हर्ष त्यागी, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी

आंध्र प्रदेश: नीतीश कुमार रेड्डी, केएस भरत, रिकी भुई, अश्विन हेब्बार, एसके रशीद, हेमंत रेड्डी, केएस राजू, त्रिपुराना विजय, सौरभ कुमार, पीवीएसएन राजू, एसडीएनवी प्रसाद

Dec 24, 2025 09:29 (IST)

Vijay Hazare Trophy LIVE: आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली ने जीता टॉस

 आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में किंग कोहली भी मैदान पर हैं. फैन्स एक बार फिर कोहली को लोकल क्रिकेट में देखकर गदगद हैं 

Featured Video Of The Day
Delhi Winter Update: दिल्ली में सर्दी की असली पिक्चर अभी बाकी है, ठंड पड़ेगी प्रचंड! | Weather | IMD
Topics mentioned in this article