Vijay Hazare Trophy Highlights : विजय हजारे टूर्नामेंट में छठे राउंड के मुकाबले में फैंस की नजरें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे भारतीय सितारों पर रहीं. मुंबई के कप्तान ने श्रेयस अय्यर ने फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली. अय्यर की पारी से मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में हिमाचल को हरा दिया. जबकि पंजाब के लिए शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, उनकी टीम जीतने में सफल रही. वहीं जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे सितारों ने निराश किया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सिराज ने बंगाल के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में कहर बरपाया. अमन राव के नाबाद 200 रनों की मदद से हैदराबाद ने 352 रन बनाए. इसके बाद सिराज ने बंगाल के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. सिराज ने 5 ओवर में 32 रन देते हुए 3 विकेट निकाले.
इसके अलावा अभिषेक गोस्वामी के शानदार शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को खेले गए ग्रुप बी के अहम मुकाबले में विदर्भ को 54 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं विदर्भ, बंगाल और बड़ौदा के 16-16 अंक हैं और एक-एक मैच शेष है. तीनों टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की दौड़ में हैं.
वहीं शानदार लय में चल रहे कप्तान मयंक अग्रवाल (100) और देवदत्त पडिक्कल (91) की बड़ी साझेदारी से कर्नाटक ने राजस्थान को 150 रन से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली.
कर्नाटक ने सात विकेट पर 324 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (36 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से राजस्थान को 38 ओवर में 174 रन पर आउट कर दिया. केरल, झारखंड और मध्य प्रदेश के 16-16 अंक हैं और वे नेट रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान के लिए अंतिम दौर के मैच में जोर लगायेंगे.
Vijay Hazare Trophy Live: नॉकआउट की जंग
ग्रुप ए: कर्नाटक ने क्वालीफाई कर लिया है. नॉकआउट में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, इसके लिए केरल-झारखंड-मध्य प्रदेश रेस में है.
ग्रुप बी: उत्तर प्रदेश क्वालीफाई कर चुकी है. जबकि दूसरे स्थान के लिए विदर्भ, बंगाल और बड़ौदा रेस में है.
ग्रुप सी: यह स्पष्ट है कि पंजाब और मुंबई छह मैचों में पांच जीत दर्ज करके इस ग्रुप से क्वालीफाई करेंगे. गुरुवार को अंतिम दौर के मुकाबलों के बाद भी कोई अन्य टीम उन्हें पीछे नहीं छोड़ सकती.
ग्रुप डी: दिल्ली, सौराष्ट्र और हरियाणा के बीच दो स्थानों के लिए रेस है.
Vijay Hazare Trophy Live: मुंबई ने दर्ज की जीत
श्रेयस अय्यर की अगुवाई में मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को 7 रन से हरा दिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए और हिमाचल को जीत के लिए 300 का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में हिमाचल 292 रन बना पाई और 7 रन से हार गई.
Vijay Hazare Trophy Live: उत्तर प्रदेश ने विदर्भ को हराया
राजकोट में हुए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने विदर्भ को हरा दिया है. अभिषेक गोस्वामी, ध्रुव जुरेल, प्रियम गर्ग और रिंकू सिंह की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर उत्तर प्रदेश ने पहले 339 रन बनाए और विदर्भ को जीत के लिए 340 का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में विदर्भ के लिए अमन मोकहार्डे ने 147 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. विदर्भ 285 रन बना पाई.
Vijay Hazare Trophy Live: हैदराबाद ने 107 रन से जीता मैच
हैदराबाद ने अमन राव पेरला के दोहरे शतक के दम पर बंगाल को 107 रनों से हरा दिया. अमन राव पेरला ने 154 गेंदों में 12 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन बनाए. जिसके दम पर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. इसके जबाव में बंगाल सिर्फ 245 पर ढेर हो गई.
Vijay Hazare Trophy Live: बड़ौदा ने जम्मू कश्मीर को हराया
वहीं बड़ौदा ने जम्मू कश्मीर को 76 रन से हरा दिया है. प्रियांशू मोलिया और विष्णु सोलंकी के शतकों की मदद से टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 रन बनाए. इसके जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम 256 पर ढेर हो गई. जम्मू के लिए कवलप्रीत सिंह ने 65 और दीक्षांत कुंडल ने 66 रनों की पारी खेली.
Vijay Hazare Trophy Live: केरल ने पुडुचेरी को हराया
केरल ने पुडुचेरी को हरा दिया है. केरल ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुडुचेरी 247 रन बनाने में सफल हुई. इसके जवाब में केरल ने 2 विकेट खोकर 252 रन बनाए. संजू सैमसन फ्लॉप हुए और 11 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन विष्णु विनोद ने नाबाद 162 रनों की पारी खेली.
Vijay Hazare Trophy Live: झारखण्ड ने मध्यप्रदेश को हराया
मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए थे. मध्य प्रदेश के लिए अक्षत रघुवंशी ने 64 रनों की पारी खेली. जबकि शिवांग कुमार ने 67 रन बनाए. इसके जवाब में झारखण्ड ने 2 विकेट रहते जीत दर्ज की. झारखण्ड के लिए शिखर मोहन ने शतकीय पारी खेली. जबकि उत्कर्ष सिंह ने 56 रन बनाए.
Vijay Hazare Trophy Live: कर्नाटक ने राजस्थान को हराया
कर्नाटक ने राजस्थान को हरा दिया है. कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल के शतक और देवदत्त पडिक्कल की 91 रनों का पारी के दम पर पहले 50 ओवर में 324 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान 174 रनों पर सिमट गई. राजस्थान के लिए करन लांबा ने 55 रनों की पारी खेली. कर्नाटक के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 36 रन देकर 5 विकेट झटके. राजस्थान को 163 पर छठा झटका लगा था, इसके बाद पूरी टीम 174 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
Vijay Hazare Trophy Live: चंडिगढ़ ने असम को हराया
चंडिगढ़ ने असम को हरा दिया है. असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए. असम के लिए सिबशकर रॉय ने 106 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में चंडिगढ़ ने 3 विकेट खोकर 286 रन बनाए और आसान जीत हासिल की.
Vijay Hazare Trophy Live: जीती शुभमन गिल की टीम
शुभमन गिल की टीम ने जीत दर्ज कर ली है. गोव से मिले 212 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब ने 4 विकेट खोकर 35 ओवर में जीत दर्ज की है. पंजाब के लिए हरनूर सिंह ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली जबकि नमन धीर 68 रन बनाने में सफल रहे.
Vijay Hazare Trophy Live: तमिलनाडु ने त्रिपुरा को हराया
अहमदाबाद में हुए इस मैच में तमिलनाडु ने त्रिपुरा को हरा दिया है. आंद्रे सिद्धार्थ की 70 रनों की पारी के दम पर तमिलनाडु ने पहले 259 रन बनाए थे. इसके जवाब में त्रिपुरा सिर्फ 205 रनों पर सिमट गई. तमिलनाडु के गेंदबाज गुरजरनप्रीत सिंह ने 26 रन देते हुए 6 विकेट झटके.
Vijay Hazare Trophy Live: उत्तराखण्ड ने सिक्किम को हराया
उत्तराखण्ड ने सिक्किम को हराया दिया है. सिक्किम पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बना पाई थी. सिक्किम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रातिं कुमार रहे, जिन्होंने 95 रनों की पारी खेली. जबकि उत्तराखण्ड के लिए सौरभ रावत ने 112 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. उनके अलावा निखिल हर्ष ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली.
Vijay Hazare Trophy Live: गुजरात ने ओडिशा को रौंदा
बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में गुजरात ने ओडिशा को 233 रनों से रौंद दिया है. गुजरात ने पहले अक्षर पटेल, आर्या देशाई, उर्विल पटेल, आहान पोद्दार की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए. इसके जवाब में ओडिशा 100 रनों पर ढेर हो गई. ओडिशा के लिए चिंतन गाजा ने 31 रन देते हुए 6 विकेट झटके.
Vijay Hazare Trophy Live: रोमांचक मोड़ पर आंध्र और हरियाणा का मैच
हरियाणा और आंध्र के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खड़ा है. आंध्र के बल्लेबाज सीआर ज्ञानेश्वर शतक जड़ चुके हैं. जबकि केएस भरत ने 70 रनों की पारी खेली है. वहीं हरियाणा ने इससे पहले 324 रन बनाए थे.हरियाणा के लिए हिमांशू राणा ने 112 रनों की पारी खेली. जबकि पार्थ वत्स ने 69 रन बनाए. आंध्र को 84 गेंद में जीत के लिए 100 रन चाहिए.
Vijay Hazare Trophy Live: दिल्ली ने रेलवे को हराया
वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली ने रेलवे को हरा दिया है. नवदीप सैनी और आयुष बदौनी के 3-3 विकेटों के दम पर पहले दिल्ली ने रेलवे को 179 रनों पर रोक दिया. इसके जवाब में दिल्ली ने 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए. दिल्ली के लिए प्रियांस आर्य ने 80 रनों की पारी खेली. जबकि ऋषभ पंत एक बार फिर फेल हुए और 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Vijay Hazare Trophy Live: सौराष्ट्र ने सर्विसेज को हराया
अलूर के केएससीए ग्राउंड में हुए मुकाबले में सौराष्ट्र ने सर्विसेज को 111 रनों से हरा दिया. सौराष्ट्र के लिए हरविक देशाई ने शतकीय पारी खेली है. हरवीक ने 110 रन बनाए. जिससे सौराष्ट्र ने 349 का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में सर्विसेज 238 रन बनाकर आउट हुई. सर्विसेज के लिए रजत पालिवाल ने 44 रनों की पारी खेली.
Vijay Hazare Trophy Live: पंजाब जीत की ओर
भले ही शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं, लेकिन पंजाब जीत की ओर बढ़ रही है. पंजाब को जीत के लिए 61 रनों की जरूरत है. पंजाब ने 28 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. पंजाब के लिए हरनूर सिंह शतक की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरे छोर पर खड़े नमन धीर अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: शुभमन गिल हुए फेल, 11 रन बनाकर लौटे पवेलियन
शुभमन गिल हुए फेल, 11 रन बनाकर लौटे पवेलियन, इसके साथ ही 212 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब टीम को ये दूसरा झटका लगा है
शुभमन गिल ने शुरू की बल्लेबाजी, प्रभसिमरण भी क्रीज़ पर
श्रेयस अर्धशतक लगाकर लौटे पवेलियन, स्काई भी आउट
श्रेयस अय्यर 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुशाल पाल ने आउट किया, जिन्होंने फिर सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया जो 24 रन पर आउट हुए. मुंबई के अब पांच विकेट गिर चुके हैं, शिवम दुबे और हार्दिक तमोर नाबाद हैं.
मुंबई 230/5 (27 ओवर)
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: पहली पारी के अब तक के स्कोर
हरियाणा 324 ऑल आउट बनाम आंध्र
रेलवे 179 ऑल आउट बनाम दिल्ली
उत्तर प्रदेश 339/5 बनाम विदर्भ
पुडुचेरी 247 ऑल आउट बनाम केरल
मध्य प्रदेश 277 ऑल आउट बनाम झारखंड
सौराष्ट्र 349/5 बनाम सर्विसेज़
कर्नाटक 324/7 बनाम राजस्थान
गुजरात 333/6 बनाम ओडिशा
असम 284/7 बनाम चंडीगढ़
हैदराबाद 352/5 बनाम बंगाल
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: केएल राहुल सस्ते में आउट
केएल राहुल एक बार फिर बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए. वह 28 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे राजस्थान के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा पार करने के बाद कर्नाटक के सात विकेट गिर गए. देवदत्त पडिक्कल (91) और मयंक अग्रवाल (100) की पारियों की बदौलत कर्नाटक अच्छी स्थिति में है.
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: मुंबई करेगा पहले बल्लेबाजी, हैदराबाद के लिए अमन राव ने लगाया शतक
मुंबई और हिमाचल प्रदेश के मैच का टॉस हो गया है और हिमाचल प्रदेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोहरे की वजह से मैच में काफी देरी हुई, इसलिए मैच को 33 ओवर प्रति साइड कर दिया गया है.
वहीं हैदराबाद के लिए अमन राव ने शतक लगाया है. अमन राव हैदराबाद के लिए बंगाल के खिलाफ शानदार पारी खेल रहे हैं. उन्होंने 108 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया है और हैदराबाद मैच में हावी है. मैच में वापसी करने के लिए बंगाल को उन्हें आउट करना होगा.
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: यूपी को लगा बड़ा झटका
यूपी के ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन विदर्भ के खिलाफ रन आउट हो गए. यूपी अच्छी स्थिति में है, लेकिन तीन विकेट भी गंवा दिए हैं. हालांकि, प्रियम गर्ग और कप्तान रिंकू की साझेदारी से टीम अच्छी स्थिति में है. गर्ग ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
यूपी 250/3 (41 ओवर)
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: शमी ने खोला खाता, मिला पहला विकेट
आखिरकार, थोड़े ब्रेक के बाद, मोहम्मद शमी अपने दूसरे स्पेल के लिए लौटे और बंगाल के लिए हैदराबाद के खिलाफ विकेट लिया. उन्होंने अभिराथ रेड्डी को 5 रन पर आउट किया, जिससे हैदराबाद के तीन विकेट गिर गए. यह दिन का शमी का पहला विकेट है और वह बचे हुए ओवरों में और विकेट लेने की कोशिश करेंगे.
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: झारखंड के खिलाफ एमपी के 5 विकेट गिरे
मध्य प्रदेश ने झारखंड के खिलाफ अपना पांचवां विकेट खो दिया है. कप्तान वेंकटेश अय्यर पांच गेंद खेलने के बाद 1 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. शुभमन शर्मा 34 रन बनाकर उत्कर्ष सिंह की गेंद पर आउट हुए, जबकि रजत पाटीदार को अनुकूल रॉय ने 29 रन पर आउट किया. फिलहाल, अक्षत रघुवंशी और शिवांग कुमार नाबाद हैं.
मध्य प्रदेश 119/5 (25 ओवर)
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: अर्जुन तेंदुलकर फ्लॉप
गोवा की तरफ से मुंबई के खिलाफ ओपनिंग करने आये अर्जुन तेंदुलकर फ्लॉप साबित हुए और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: हैदराबाद को लगा पहला झटका
104 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद हैदराबाद का आखिरकार एक विकेट गिर गया, जब रोहित ने राहुल सिंह घलौत को 65 रन पर आउट कर दिया. कप्तान तिलक वर्मा अब अमन राव के साथ क्रीज पर हैं और बंगाल दूसरे विकेट की तलाश में है.
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: अग्रवाल-पडिक्कल ने 50 रन बनाए
मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. कर्नाटक के ओपनर राजस्थान के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार खेल रहे हैं, जो पूरी तरह से बेबस दिख रहे हैं.
कर्नाटक 113/0 (17 ओवर)
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: ओपनर के तौर पर सुंदर हुए फेल
तमिलनाडु की वॉशिंगटन सुंदर को ओपनर के तौर पर इस्तेमाल करने की रणनीति फेल हो गई, क्योंकि वह त्रिपुरा के खिलाफ 30 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें एके सरकार ने आउट किया और तमिलनाडु ने अपने दोनों ओपनर खो दिए हैं. तमिलनाडु के लिए मुश्किल समय है और उन्हें जल्द से जल्द वापसी करनी होगी.
तमिलनाडु 30/2 (9 ओवर)
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: हैदराबाद ने शमी पर दबदबा बनाया
टीम इंडिया में एक बार फिर मौका न मिलने के दुख के बीच बंगाल के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैदराबाद के खिलाफ थोड़े बेबस दिख रहे हैं. ओपनर अमन राव और राहुल सिंह घलौत एक शानदार साझेदारी कर रहे हैं, जबकि बंगाल के तेज गेंदबाज शमी और आकाश दीप विकेट की तलाश में हैं.
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: रेलवे के खिलाफ हर्षित राणा और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी
रेलवे के खिलाफ हर्षित राणा और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी जारी है और दोनों ने ही एक एक विकेट हासिल कर लिया है.
रेलवे 21/2 (7.3 ओवर)
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: तमिलनाडु को झटका
तमिलनाडु ने आज एक अलग रणनीति अपनाई और त्रिपुरा के खिलाफ एन जगदीशन के साथ वाशिंगटन सुंदर को ओपनिंग के लिए भेजा . हालांकि, त्रिपुरा को जल्दी ही सफलता मिल गई, जब उन्होंने दूसरे ओवर में तमिलनाडु के कप्तान जगदीशन को बिना खाता खोले आउट कर दिया . उन्हें मुरा सिंह ने आउट किया .
तमिलनाडु 13/1 (6 ओवर) बनाम त्रिपुरा
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज ने दिल्ली को दिलाई सफलता
दिल्ली के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार ने रेलवे के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए शानदार विकेट झटका हैं और उन्होंने अंश यादव को अपना शिकार बनाया है, जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को आईपीएल 2026 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा है.
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: टॉस अपडेट
बिहार ने मणिपुर के खिलाफ फील्डिंग चुनी (प्लेट ग्रुप फाइनल)
आंध्र ने हरियाणा के खिलाफ फील्डिंग चुनी
केरल ने पुडुचेरी के खिलाफ फील्डिंग चुनी
बड़ौदा ने J&K के खिलाफ बैटिंग चुनी
सौराष्ट्र ने सर्विसेज के खिलाफ फील्डिंग चुनी
रेलवे ने दिल्ली के खिलाफ बैटिंग चुनी
विदर्भ ने UP के खिलाफ फील्डिंग चुनी
बंगाल ने हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग चुनी
झारखंड ने मध्य प्रदेश के खिलाफ फील्डिंग चुनी
त्रिपुरा ने तमिलनाडु के खिलाफ फील्डिंग चुनी
असम ने चंडीगढ़ के खिलाफ बैटिंग चुनी
राजस्थान ने कर्नाटक के खिलाफ फील्डिंग चुनी
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: मुंबई और पंजाब के मैच में टॉस में देरी बरकरार
विजय हजारे टूर्नामेंट में छठे राउंड का खेल शुरू हो चुका है, आज के मुकाबले में विराट कोहली की मौजूदगी तो नहीं है लेकिन श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अर्जुन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों से रोमांच की उम्मीद होगी. टॉस में देरी बरकरार है.
Vijay Hazare Trophy 2025-26 LIVE Score: मुंबई और पंजाब के मैच में टॉस में देरी
मुंबई और पंजाब के मैच को लेकर अभी खबर ये हैं की दोनों ही टीमों के मैच में अभी टॉस में देरी हैं, यानि अय्यर और गिल को मैदान पर देखने के लिए फैंस को अभी इंतजार करना पड़ेगा.














