VIDEO: "जब भी सलाह की जरुरत पड़ी, कोहली उपलब्ध थे", पाकिस्तानी अहमद शहजाद ने विराट को लेकर बतायी कई बातें

विराट और अहमद शहजाद का अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग एक साथ शुरू हुआ था, लेकिन फिलहाल हालात एकदम जुदा हैं दोनों के

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि उनकी भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अच्छी मित्रता है. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें सलाह की जरुरत होती है, तो कोहली हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. बता दें कि शहजाद और विराट ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर अपने-अपने देशों के लिए साथ ही शुरू किया था. पाकिस्तान साल 2009 में विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा था, तो कोहली दो साल बाद 2011 में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बने. दोनों ही खिलाड़ियों अक्सर अपने समान लुक के कारण भी चर्चा में रहते हैं. बहरहाल, कोहली वर्तमान में वैश्विक क्रिकेट के स्टार हैं, तो शहजाद ने पाकिस्तान टीम से जगह गंवा दी है."इस

वजह से धोनी बाकी कप्तानों से बहुत अलग थे", आर. अश्विन ने बताया माही का अहम गुण

अपने देश में एक पोडकास्ट में शहजाद ने कहा कि मित्रता एक ऐसा भाव है, जिसके कारण हम एक-दूसरे का बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं. जब कभी भी मुझे सलाह की जरुरत होती है, तो विराट हमेशा उपलब्ध रहते हैं. विराट बहुत ही ज्यादा दयालु और विनम्र हैं. हालिया सालों में कोहली में गजब का बदलाव आया है. जब वह अंडर-19 टीम में थे, तो वह काफी गोलमटोल हुआ करते थे.

शहजाद ने कहा कि हालिया सालों में विराट ने खेल के हर पहलू से खुद का तेजी से विकास किया है. ऐसा केवल खेलने के लिहाज से ही नहीं, बल्कि उनके बोलने, साथियों और मीडिया से बातचीत में साफ पता चलता है. कोहली ने भारतीय क्रिकेट, खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट को मॉडर्न युग में ले जाने में अहम भूमिका निभायी है. मैं उन्हें सलाम करता हूं. जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से मैंने किसी खिलाड़ी को इतना तेजी से बदलते हुए नहीं देखा है. शहजाद ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे श्रीलंका के खिलाफ 16 अक्टूबर 2017 को खेला था. और फिलहाल वह इस साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए टीम में वापसी की तैयारी में जुटे हुए हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Delhi Voting से पहले मुश्किल में AAP | पहले Mahakumbh Amrit Snan में 3.50 Crore लोगों ने लगाई डुबकी