Mohammed Shami Conferred With Arjuna Award: भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में मोहम्मद शमी को यह सम्मान दिया गया. मोहम्मद शमी के साथ-साथ तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले, शीतल देवी और अदिति गोपीचंद स्वामी और पहलवान अंतिम पंघाल सहित कुल 26 खिलाड़ियों को इस साल अर्जुन पुरस्कार दिया गया है. अर्जुन पुरस्कार, भारत का दूसरा सबसे बड़ा एथलेटिक सम्मान है, जिसे पिछले चार सालों के दौरान अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना के गुण दिखाने के लिए दिया जाता है. मोहम्मद शमी को 2023 में उनके प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार मिला है. मोहम्मद शमी ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और तेज गेंदबाज ने टूर्मामेंट में खेले सात मैचों में 24 विकेट झटके थे और भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज तो रहे हैं, उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
वहीं समारोह से एक दिन पहले अनुभवी तेज गेंदबाज ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए खुशी व्यक्त की थी और कहा था कि कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद भी लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते हैं. अर्जुन अवॉर्ड मिलने की पूर्व संध्या पर एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा,"मेरी कोशिश है मैं अपनी जॉब, अपने पैशन अपने प्रफेशन पर फोक्स करता हूं, लेकिन ये अवॉर्ड मिला है, सभी का शुक्रिया प्यार के लिए, सम्मान के लिए, इस अवॉर्ड के लिए, बस मेरी कोशिश यही है कि मैं टीम के लिए अच्छा करता रहूं, देश के लिए अच्छा करता रहूं."
पैरा-तीरंदाज शीतल देवी अदिति स्वामी, स्टीपलचेज़र पारुल चौधरी, निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अंडर 20 विश्व चैंपियन पहलवान अंतिम पंघाल को भी यह पुरस्कार मिला है. शीतल ने पिछले साल पैरा एशियाई खेलों में तीन पदक जीते, जिसमें एक महिला टीम रजत, एक मिश्रित टीम स्वर्ण और महिला एकल कंपाउंड ओपन स्पर्धा में स्वर्ण शामिल था. महिला एकल स्पर्धा में शीतल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर की आलिम नूर सियाहिदाह को हराया. एशियन गेम्स में भारतीय तीरंदाजों ने पांच स्वर्ण पदक सहित नौ पदक जीते थे. विश्व नं. 9, ओजस प्रवीण ने दो स्वर्ण पदक जीते जबकि ज्योति सुरेखा ने कुल मिलाकर तीन पदक जीते.
बता दें, खेल रत्न विजेताओं को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है जबकि अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है.
2023 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार: चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन).
अर्जुन पुरस्कार: ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल ( घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी ( लॉन बॉल्स), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (निशानेबाजी), ईशा सिंह (निशानेबाजी), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वाश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (दृष्टिबाधित क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग).
उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी): ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स), शिवेंद्र सिंह (हॉकी), गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ).
उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (जीवन पर्यंत श्रेणी): जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ), भास्करन ई (कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस).
जीवन पर्यंत उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार: मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी), कविता सेल्वराज (कबड्डी).
मौलाना अबुल कलाम आजाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2023: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (समग्र विजेता विश्वविद्यालय), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब (प्रथम रनर अप), कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र (द्वितीय रनर अप).
यह भी पढ़ें: IND vs AFG: टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले 3 अफगानी खिलाड़ियों पर लगा बैन हटा, खेल पाएंगे आईपीएल