Video : "रख रख के देता है", विराट कोहली को लेकर जब हारिस रऊफ से किया गया सवाल, तो क्रिकेटर के जवाब ने मचा दिया तहलका

भारतीय क्रिकेटर्स के पाकिस्तान में ढेरों फैंस मौजूद हैं. खिलाड़ियों की मौजूदा पीढ़ी में भी, विराट कोहली (Virat Kohli) यकीनन भारत के पड़ोसी देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट को लेकर हारिस रऊफ का जवाब हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर्स के पाकिस्तान में ढेरों फैंस मौजूद हैं. खिलाड़ियों की मौजूदा पीढ़ी में भी, विराट कोहली (Virat Kohli) यकीनन भारत के पड़ोसी देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद कि कोहली के बल्ले ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बेहतरीन पारिया खेली हैं. आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2022 में भी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 53 गेंद में 82 रन की एतिहासिक पारी खेली थी. इस पारी को खासकर हारिस रउफ (Haris Rauf) के खिलाफ लगाए विराट के छ्क्कों के लिए भी जाना जाता है. इसी बीच पाकिस्तानी स्पीडस्टार हारिस रऊफ से जब एक एंकर ने शो के दौरान आंखों पर पट्टी बांध कर विराट कोहली की तस्वीर को पहचानने के लिए कहते हैं. इसके बाद जिस तरह से रउफ ने बिना देखे ये अंदाज़ा लगाया कि वो कोहली ही हैं. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

रऊफ ने बिना देखे पहचाना कोहली को

रउफ की आंखों पर पट्टी बांधने के बाद एंकर उन्हें हिंट देता है कि ये है तो एक इंसान, लेकिन लोग इसे इंसान नहीं समझते, फिर रऊफ कहते हैं कि ऐसा क्यों है? तब एंकर कहते हैं कि इनका ओहदा ही ऐसा है. फिर रउफ कहते हैं कि ये पाकिस्तानी हैं क्या? तो जवाब मिलता है, नहीं, इसके बाद एंकर एक और हिंट देते हुए कहते हैं कि ये "रख रख के देता है." इस पर ऑडियंस भी हंसने लगती है. जिसके बाद एंकर बोलते हैं कि आप मुझे इनकी फील्ड पूछ सकते है, तब रऊफ पूछते हैं कि क्या ये क्रिकेटर हैं, तो हां में जवाब मिलता है. फिर एंकर कहते हैं कि इसने आपको भी रख रख के दिए हैं. तब रउफ को हंसी आ जाती है और वे तुरंत बता देते हैं कि वो कोहली हैं. इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी 8 गेंदों में 28 रन चाहिए थे जब कोहली ने हैरिस राउफ को दो शानदार छक्के जड़कर खेल को अपनी तरफ मोड़ लिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

क्या शाहिद अफरीदी से टक्कर ले पाएगी भारतीय चयन समिति? पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने दिखाए तेवर

Video : "रख रख के देता है", विराट कोहली को लेकर जब हारिस रऊफ से किया गया सवाल, तो क्रिकेटर के जवाब ने मचा दिया तहलका

Advertisement

Ind vs Sl: अब आईपील टीमें पछता रही होंगी, गंभीर ने कहा कि इस समय उन्हें खरीदने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं होते

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article