VIDEO: वाशिंगटन सुंदर की फिरकी में उलझा इंग्लिश बल्लेबाज, गेंद सामने से चकमा देते हुए स्टंप पर जा लगी

काउंटी चैंपियनशिप में केंट बनाम लंकाशायर के मैच में वाशिंगटन सुंदर ने जॉर्डन कॉक्स का एक रन पर विकेट लेकर अपनी टीम को जश्न मनाने का मौका दिया. वाशिंगटन सुंदर अपना पहला काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Washington Sundar की फिर्की में उलझा इंग्लिश बल्लेबाज
नई दिल्ली:

इंग्लैंड में पहली बारी काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) वहां छा गए है. लंकाशायर (Lancashire) के लिए खेलते हुए भारतीय क्रिकेटर ने शानदार प्रदर्शन करते जा रहे हैं. चैंपियनशिप (County Championship) में डिवीजन 1 के मुकाबले में केंट के खिलाफ चौथी पारी में सुंदर ने तीन विकेट चटकाए और लंकाशायर को 184 रन से जीत हासिल करने में मदद की. इस पारी के दौरान सुंदर ने एक परफेक्ट ऑफ ब्रेक गेंद डालकर बल्लेबाज को हैरान करते हुए बोल्ड किया.

केंट के जॉर्डन कॉक्स (Jordan Cox) के खिलाफ सुंदर की गेंद ने विकेट की खुरदुरे हिस्से पर पिच किया और तेजी से सीधे अंदर मुड़ते हुए स्टंप पर जा लगी. बल्लेबाज ये देखकर हैरान रह गया. सुंदर और लंकाशायर के खिलाड़ियों जश्न में खुशी से झुम उठे. सुंदर की वजह से कॉक्स सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे.

ये सुंदर के लिए इस पारी का दूसरा विकेट था. उन्होंने इससे पहले केंट के कप्तान जैक लीनिंग को आउट किया था.

इससे पहले, लंकाशायर ने अपनी पहली पारी में 145 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केंट ने 270 रन बनाए और 125 रन की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में गेम बदलते हुए लंकाशायर ने 436/9d का स्कोर खड़ा किया.

जिसमें जोश बोहनोन की 134 रन की पारी सबसे ज्यादा मददगार साबित हुई. आखिरी में लंकाशायर ने केंट को 127 रन पर ऑलआउट करते हुए जीत हासिल की. जिसमें टॉम बेली ने पांच विकेट चटकाए.

Advertisement

सुंदर ने लंकाशायर के लिए अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 रन देकर 8 विकेट लिए हैं.

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
VHP Protest For Temples: मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण हो या हिंदुओं का? | Muqabla | NDTV India