रॉयल चैंलेजंर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने 24 रनों से जीत लिया. खास बात ये रही कि इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli RCB Captain) एक बार फिर आरसीबी के कप्तान के रूप में नज़र आए. जिससे फैंस की खुशी की ठिकाना ही नहीं रहा. इसके अलावा पंजाब की पारी के दौरान डीआरएस ब्रेक का वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवैल बच्चों वाला गेम स्टोन, पेपर सिज़र खेलते हुए दिखाई दिए.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस भी विराट के इस अंदाज़ को जमकर पसंद कर रहे हैं. बता दें कि ये घटना पंजाब के बल्लेबाज़ जितेश शर्मा हर्षल पटेल की एक गेंद पर शॉट खेलने का प्रयास करते हैं और गेंद उनके पैड पर लगती है. अंपायर नॉट आउट करार देते हैं लेकिन आरसीबी इस पर डीआरएस ले लेती है. इसी बीच जब अंपायर अपना फैसला सुनाने के लिए रिप्ले देख रहे होते हैं तो टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवैल के साथ स्टोन पेपर सिज़र खेलते हुए कैमरे में कैद हो जाते हैं.
यहां देखें वीडियो
8">
मैच की हाईलाइट्स
आईपीएल 2023 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया. पंजाब ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और कोहली एंड कंपनी ने 20 ओवर में 174/4 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 150 के स्कोर पर ही सिमट गई. बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज की गेंद आग उगलती नज़र आईं. सिराज ने पंजाब के 4 बल्लेबाज़ों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया और एक बेहतरीन रनआउट भी किया. जिसके चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 46 और जितेश शर्मा ने 41 रन बनाए.
इससे पहले बैंगलोर की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए फाफ डु प्लेसिस ने 84 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली. वहीं इस मैच में आरसीबी की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने 59 रन बनाए. पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने 2 विकेट लिए और अर्शदीप सिंह व नेथन एलिस को 1-1 विकेट मिला.
इस मैच में बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे क्योंकि फाफ डु प्लेसिस चोटिल थे. वैसे डु प्लेसिस ने 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर बैटिंग ज़रूर की और एक शानदार पारी खेली. वहीं, दूसरी ओर शिखर धवन भी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे ते, पंजाब की कप्तानी सैम करन ने की.
दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार रहीं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
--- ये भी पढ़ें ---
* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi