हवा में उड़कर दिलाई जोंटी रोड्स की याद, ICC ने कहा-हो सकता है 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', देखें VIDEO

इंग्लैंड की पारी के नौवें ओवर में इंग्लैंड की बल्लेबाज विनफील्ड हिल के एक पटकी हुई गेंद को प्वाइंट की दिशा में खेला. वंहा पर तैनात वेस्टइंडीज की डी डॉटिन ने जिस अंदाज में, अपने बाएं तरफ हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ा तो हर कोई कुछ देर के लिए  बस हैरान रह गया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कैच पकड़े के बाद फील्डर का जश्न देखने लायक था
नई दिल्ली:

आईसीसी वर्ल्ड कप (Icc Womens World Cup) में बुधवार को वेस्टइंडीज की टीम ने एक और रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की है. 7 रनों से मिली ये जीत वेस्टइंडीज की लगतार दूसरी जीत है. इस मैच में वेस्टंइडीज की खिलाड़ी डॉटिन द्वारा पकड़ा गया वर्ल्डकप शायद सबसे बेहतरीन कैच हो सकता है. जिस तरह से हवा में डाइव लगाते हुए उन्होंने ये कैच पकड़ा जोंटी रोड्स की याद आ गई. 

आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन मैदान पर आईसीसीसी महिला विश्वकप के दौरान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने सामने थीं. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. 

यह पढ़ें- गेंद पर थूक लगाना क्रिकेटरों को पड़ेगा भारी, MCC ने किए नियमों में कुछ बदलाव, यहां पढ़ें नए नियम

Advertisement

जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी इंग्लैंड की 47. 4 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और 218 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की पारी के नौवें ओवर में इंग्लैंड की  बल्लेबाज विनफील्ड हिल के एक पटकी हुई गेंद को प्वाइंट की दिशा में खेला. वंहा पर तैनात वेस्टइंडीज की डी डॉटिन ने जिस अंदाज में, अपने बाएं तरफ हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ा तो हर कोई कुछ देर के लिए  बस हैरान रह गया. 

Advertisement

आईसीसी ने इस  वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किया. वीडियो के कैप्शन में आईसीसी ने लिखा है कैच ऑफ द टूर्नामेंट के लिए यह कैच दावेदार है. कुछ ही देर में इस कैच को लाखों लोगों ने देख लिया. एक यूजर ने तो ये भी लिखा की वेस्टइंडीज की महिला टीम पुरुष टीम के मुकाबले ज्यादा मजबूत है. 

Advertisement

यहां देखें VIDEO

Advertisement

मैच अपने नाम किया. टीम का सामना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड से था जिसे 7 रन से मात देकर वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की. यह पहला मौका है जब वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली है. वेस्टइंडीज की टीम ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाजों ने इसकी पूरी कसर पूरी कर दी.

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Noida Porn Racket Case में नए खुलासे! Adult Webcam Studio में Models की A-B-C Category क्या थी?