Lord's Test से पहले सामने आया पवेलियन के अंदर का VIDEO, लोगों ने कहा-धरती पर क्रिकेट खेलने की सबसे सुंदर जगह

बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 जून से 3 टेस्ट मैचों की एक सीरीज शुरू होने जा रही है जिसका पहला मैच लॉर्ड्स पर ही खेला जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
2 जून से 3 टेस्ट मैचों की एक सीरीज शुरू हो रही है
नई दिल्ली:

लंदन में स्थित दुनिया का सबसे मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान (Lord's Cricket ground) का एक पूरा समृद्ध इतिहास है. इस मैदान को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच एक अलग ही उतसुक्ता रहती है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें इस मैदान में जब खिलाड़ी तैयार होकर मैदान पर उतरते हैं तो आइकॉनिक वॉक में वे कहां से कहां तक जाते हैं उसे दिखाया गया है. 

यह भी पढ़ें- माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में मैच टिकट की कीमत को लेकर उठाए सवाल, बोले- खेल के लिए शर्मनाक

 पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थॉमस लॉर्ड ने डोरसेट फील्ड में क्रिकेट ग्राउंड की शुरुआत की थी. क्रिकेट फैंस को इस बात की बड़ी जिज्ञासा रहती है कि खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम कैसे होते हैं. खासकर जब बात लॉर्ड्स के मैदान की हो तो हर कोई चाहता कि अंदर से वहां के ड्रेसिंग रूम कैसे दिखाई देते होंगे.  1884 में लॉर्ड्स कै मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. 

यह  भी पढ़ें- बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गांगुली से जुड़ी इस्तीफे की चर्चाओं को लेकर साफ की स्थिति, बोले कि....

आपको बता दें कि इस मैदान पर 1890 में पवेलियन और लॉन्ज तैयार किए गए थे. फैंस का ही नहीं खिलाड़ियों का भी सपना होता है कि इस मैदान पर जाकर शतक बनाए या विकेट ले. आपको बता दें कि  सचिन तेंदुलकर ने दुनिया के हर कोने में शतक लगाए हैं लेकिन वे इस ऐतिहासिक मैदान पर कभी भी शतक नहीं लगा पाए. 

लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा सौरव गांगुली का जर्सी उतारकर किए गए सेलिब्रेशन याद है जिसमें युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.  बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 जून से 3 टेस्ट मैचों की एक सीरीज शुरू होने जा रही है जिसका पहला मैच लॉर्ड्स पर ही खेला जाना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast से जुड़े इन 7 सवालों के जवाब का जिम्मेदार कौन?
Topics mentioned in this article